बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहन के ससुराल से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे तीन भाई, ट्रैक्टर से कुचलकर तीनों की मौत - ROAD ACCIDENT IN KATIHAR

कटिहार में तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीनों आपस में चचेरे भाई थे, बहन के ससुराल से लौट रहे थे.

Road Accident In katihar
कटिहार में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसा हुआ है. जहां ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने शवों को पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर: ये घटना जिले के रौतारा थाना क्षेत्र की है. जहां गोविंदपुर में कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों युवक आपस मे चचेरे भाई थे और पूर्णिया के लाइन बाजार के रहने वाले बताए जाते हैं.

बहन के ससुराल से अपने घर लौट रहे थे सभी: तीनों युवक बाइक से कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक स्थित अपने बहन के ससुराल में मिलने पहुंचे थे और फिर बाइक से कटिहार से पूर्णिया लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई.

"तीनों युवक कटिहार अपनी बहन से मिलने गए थे. बहन के ससुराल से मिलकर बाइक से लौट रहे बाइक सवार तीनों युवकों की ट्रैक्टर से भिड़ंत में दर्दनाक मौत हो गई."- सलमा, मृतक की परिजन

क्या बोले थानाध्यक्ष?:इस बारे में रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि तीनों मृतक पूर्णिया के लाइन बाजार के रहने थे, जो कटिहार से लौट रहे थे. रास्ते में ये हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

"कटिहार जिला के रौतारा थानान्तर्गत गोविंदपुर चौक पर ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति की मृत्यु हो गई. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है."- सोनू कुमार, सोनू कुमार, रौतारा थाना

ये भी पढ़ें:OMG! सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया बाइक सवार, घटनास्थल पर ही मौत, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details