मुंगेर :बिहार के मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि घर में चोरी होती है. चोर सामान के साथ एटीएम कार्ड भी ले जाते हैं. इसके बाद उस एटीएम कार्ड से रुपये की निकासी भी करते हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर तीन चोरों को दबोचा है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
मुगेर में एटीएम चोर गिरफ्तार : कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा एक चोरी की घटना का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक नाबालिग सहित 3 लोगों को पकड़ा है. दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 4 मार्च को तोपखाना बाजार स्थित मोहम्मद फैजल खान के घर का छप्पड़ तोड़कर जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी.
ATM चोरी कर निकालते थे रुपये : पीड़ित परिवार का कहना था कि चोरों के द्वारा 9 एटीएम कार्ड की भी चोरी की गयी थी. जिसमें से कई एटीएम से पैसों की भी निकासी कर ली गई. इसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई. तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला कि तोपखाना बाजार निवासी धनंजय कुमार और अंकित कुमार के साथ एक नाबालिग इस चोरी कांड में शामिल है.
विशेष अभियान चलाकर तीन को दबोचा गया : कोतवाली पुलिस के द्वारा विशेष टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन चोरों को पकड़ा. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 9 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल को बरामद किया है. पुलिस सभी से लगातार पूछताछ कर रही है.