धौलपुर : सदर थाना पुलिस, साइबर सेल एवं डीएसटी टीम ने साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है. टीम ने रीको एरिया में कैला देवी मंदिर के पीछे तीन ठगों को गिरफ्तार कर मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं. साइबर ठग गूगल पर फर्जी साइट खोलकर अकाउंट में पैसे डलवा कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में साइबर ठगी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने शुक्रवार रात्रि को साइबर ठग 30 वर्षीय अनुराग मुद्गल पुत्र राकेश चंद्र मुद्गल निवासी धनोरा बाड़ी, 23 वर्षीय रामजीत पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी रहल बाड़ी और 22 वर्षीय मुदस्सर पुत्र रमजान निवासी सीकरी जिला डीग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल एवं सिम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.