ETV Bharat / state

आलू से सोना तो नहीं बना सकता, लेकिन किसान के खेत को पानी मिलेगा तो जमीन जरूर सोना उगलेगी : सीएम भजनलाल - CM TAKES A DIG AT RAHUL GANDHI

सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को करौली में किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा.

CM Bhajan Lal Sharma
सीएम भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Karauli)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2025, 5:36 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 5:51 PM IST

करौली: सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को करौली जिले के कैमरी गांव के दौरे पर रहे. जहा उन्होंने जगदीश धाम में आयोजित बसंत पंचमी मेले मे शिरकत की और भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. इस दौरान किसान सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैं तो नहीं कह सकता कि आलू से सोना बना दूं, लेकिन यह जरूर है कि खेतों को पानी मिलेगा, तो जमीन जरूर सोना उगलेगी.

सीएम ने राहुल गांधी पर ली चुटकी (ETV Bharat Karauli)

किसान सम्मेलन को किया सम्बोधित: सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही राजस्थान में मंदिरों के लिए काम करना शुरु किया है. उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी के लिए 100 करोड़ का बजट दिया गया. इसी के साथ पूछरी लोटा में भी काम शुरू हो गया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और लोगों की मांग पर कैमरी गांव में छात्रावास खोलने, पशु केन्द्र को चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने और भगवान जगदीश मंदिर के विकास के लिए सर्वे की घोषणा की.

पढ़ें: खुशखबरी! खेती की नई तकनीक सीखने विदेश जाएंगे राजस्थान के किसान, सीएम भजन लाल ने की बड़ी घोषणा - NEW FARMING TECHNIQUES

राहुल गांधी पर ली चुटकी: सीएम ने राहुल गांधी का नाम लिए बिगैर कहा कि यह मैं तो नहीं कह सकता कि आलू से सोना बना दूं. लेकिन यह जरूर है कि खेतों को पानी मिलेगा, तो जमीन जरूर सोना उगलेगी. यानी खेती अच्छी होगी. उन्होंने कहा की करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक में अब पीने के लिए पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि शेखावाटी के लिए यमुना जल का समझौता किया. बिजली के लिए किसान परेशान रहता है. इसके लिए भाजपा सरकार 2027 तक किसान को बिजली देगी. इसके लिए काम शुरू हो गया है.

पढ़ें: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 5 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत, रन फॉर विकसित राजस्थान से हुआ आगाज

पूर्व गहलोत सरकार पर साधा निशाना: सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में आए दिन पेपर लीक होते थे. लेकिन भाजपा सरकार में एक साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. सीएम ने कहा की घोषणा पत्र के अनुसार जुलाई महीने तक 1 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 70 साल के इतिहास में पहली बार जनवरी में सालभर की परिक्षाओं का कलेन्डर जारी कर दिया गया है. सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब चपरासी और ड्राइवर के पद खाली थे, तो उन्होंने युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दी. भाजपा सरकार ने 60 हजार भर्ती निकाल कर युवाओं को नौकरी दी. इसी के साथ प्राइवेट सेक्टर में 6 लाख नौकरी दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने 35 हजार करोड़ के एमओयू किए हैं.

पढ़ें: Rajasthan: राइजिंग राजस्थान: भजन लाल सरकार की अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी छलांग, यूएई से तीन लाख करोड़ रुपए का ऐतिहासिक एमओयू

उन्होंने कहा कि घोषणा-पत्र के मुताबिक भाजपा सरकार हर एक वादा पूरा करेगी. आंगनबाड़ी केन्द्रों में नौनिहालों को तीन दिन दूध पीलाना भाजपा सरकार ने पूरा किया है. देश में गेहूं का समर्थन मूल्य सबसे ज्यादा राजस्थान में मिलता है. किसान सम्मान निधी के तहत किश्त डाली जा रही है. किसान की आय डबल करने का काम पीएम मोदी ने किया है. उन्होंने कहा की सरकार ने किसानों को लिए गोपाल केडिट कार्ड देने की योजना शुरू की. लेकिन लोग आते हैं, वादे करते हैं. उनसे पूछना आपने हमारे लिए क्या किया? जो मन से काम करता है, जिसका मन अच्छा होता है, तो भगवान जगदीश भी कृपा करते हैं.

इससे पूर्व सीएम भजनलाल सरकार में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज बालौती, भाजपा नेत्री इंदू देवी, करौली जिलाध्यक्ष शिवकुमार सैनी, धौलपुर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश शर्मा, करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने उनकी अगवानी की. इस अवसर पर छबडा बारां विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीना, गंगापुरसिटी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, रामनिवास मीना ने उनका स्वागत किया. मंदिर कमेटी और जनप्रतिनिधियों ने सीएम को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया.

करौली: सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को करौली जिले के कैमरी गांव के दौरे पर रहे. जहा उन्होंने जगदीश धाम में आयोजित बसंत पंचमी मेले मे शिरकत की और भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. इस दौरान किसान सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैं तो नहीं कह सकता कि आलू से सोना बना दूं, लेकिन यह जरूर है कि खेतों को पानी मिलेगा, तो जमीन जरूर सोना उगलेगी.

सीएम ने राहुल गांधी पर ली चुटकी (ETV Bharat Karauli)

किसान सम्मेलन को किया सम्बोधित: सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही राजस्थान में मंदिरों के लिए काम करना शुरु किया है. उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी के लिए 100 करोड़ का बजट दिया गया. इसी के साथ पूछरी लोटा में भी काम शुरू हो गया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और लोगों की मांग पर कैमरी गांव में छात्रावास खोलने, पशु केन्द्र को चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने और भगवान जगदीश मंदिर के विकास के लिए सर्वे की घोषणा की.

पढ़ें: खुशखबरी! खेती की नई तकनीक सीखने विदेश जाएंगे राजस्थान के किसान, सीएम भजन लाल ने की बड़ी घोषणा - NEW FARMING TECHNIQUES

राहुल गांधी पर ली चुटकी: सीएम ने राहुल गांधी का नाम लिए बिगैर कहा कि यह मैं तो नहीं कह सकता कि आलू से सोना बना दूं. लेकिन यह जरूर है कि खेतों को पानी मिलेगा, तो जमीन जरूर सोना उगलेगी. यानी खेती अच्छी होगी. उन्होंने कहा की करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक में अब पीने के लिए पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि शेखावाटी के लिए यमुना जल का समझौता किया. बिजली के लिए किसान परेशान रहता है. इसके लिए भाजपा सरकार 2027 तक किसान को बिजली देगी. इसके लिए काम शुरू हो गया है.

पढ़ें: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 5 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत, रन फॉर विकसित राजस्थान से हुआ आगाज

पूर्व गहलोत सरकार पर साधा निशाना: सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में आए दिन पेपर लीक होते थे. लेकिन भाजपा सरकार में एक साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. सीएम ने कहा की घोषणा पत्र के अनुसार जुलाई महीने तक 1 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 70 साल के इतिहास में पहली बार जनवरी में सालभर की परिक्षाओं का कलेन्डर जारी कर दिया गया है. सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब चपरासी और ड्राइवर के पद खाली थे, तो उन्होंने युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दी. भाजपा सरकार ने 60 हजार भर्ती निकाल कर युवाओं को नौकरी दी. इसी के साथ प्राइवेट सेक्टर में 6 लाख नौकरी दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने 35 हजार करोड़ के एमओयू किए हैं.

पढ़ें: Rajasthan: राइजिंग राजस्थान: भजन लाल सरकार की अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी छलांग, यूएई से तीन लाख करोड़ रुपए का ऐतिहासिक एमओयू

उन्होंने कहा कि घोषणा-पत्र के मुताबिक भाजपा सरकार हर एक वादा पूरा करेगी. आंगनबाड़ी केन्द्रों में नौनिहालों को तीन दिन दूध पीलाना भाजपा सरकार ने पूरा किया है. देश में गेहूं का समर्थन मूल्य सबसे ज्यादा राजस्थान में मिलता है. किसान सम्मान निधी के तहत किश्त डाली जा रही है. किसान की आय डबल करने का काम पीएम मोदी ने किया है. उन्होंने कहा की सरकार ने किसानों को लिए गोपाल केडिट कार्ड देने की योजना शुरू की. लेकिन लोग आते हैं, वादे करते हैं. उनसे पूछना आपने हमारे लिए क्या किया? जो मन से काम करता है, जिसका मन अच्छा होता है, तो भगवान जगदीश भी कृपा करते हैं.

इससे पूर्व सीएम भजनलाल सरकार में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज बालौती, भाजपा नेत्री इंदू देवी, करौली जिलाध्यक्ष शिवकुमार सैनी, धौलपुर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश शर्मा, करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने उनकी अगवानी की. इस अवसर पर छबडा बारां विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीना, गंगापुरसिटी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, रामनिवास मीना ने उनका स्वागत किया. मंदिर कमेटी और जनप्रतिनिधियों ने सीएम को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया.

Last Updated : Feb 2, 2025, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.