भरतपुर: जिले के नदबई क्षेत्र स्थित गाजीपुर गांव में एक समारोह के दौरान दूषित भोजन खाने से फूड पॉइजनिं का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए, जिनमें से करीब 20 लोगों को गंभीर हालत में नदबई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य मरीजों का भी स्थानीय अस्पतालों में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार गाजीपुर गांव में शनिवार देर शाम को सुरेश प्रजापत के बेटे की शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन किया था. भोजन में लड्डू, पूरी, सब्जी और संभवतः पनीर व दूध से बनी मिठाइयां भी परोसी गई थीं. देर रात भोजन के कुछ घंटों बाद ही कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी.
जैसे-जैसे रात बढ़ी, बीमार लोगों की संख्या भी बढ़ती गई. हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने मरीजों को नजदीकी अस्पताल ले जाना शुरू किया. अब तक करीब 20 मरीज नदबई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके हैं, जबकि कुछ मरीजों का इलाज अन्य स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है.
नदबई अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत शर्मा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को पेट दर्द, उल्टी और डिहाइड्रेशन की समस्या हो रही है. फूड प्वाइजनिंग की वजह संभवतः दूषित पनीर और दूध से बने खाद्य पदार्थ हो सकते हैं. मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.