बूंदी.जिले के देई थाना क्षेत्र के जेतपुर में गत 1 जून को कार्रवाई करने गई खनिज विभाग की टीम पर पत्थरों से हमला कर करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने पत्थर से भरी दो ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाने के लिए टीम पर हमला किया था. तीनों आरोपियों को रामगढ़ विषधारी के जंगलों से गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि देई थाना क्षेत्र में ग्राम जेतपुर में माईनिंग विभाग की टीम पर पत्थरों से हमले व राजकार्य मे बाधा पहुंचाने के मामले में देई थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी फोजी, श्योजीलाल व राधाकिशन को गिरफ्तार किया है. देई थानाधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि 1 जून को प्रार्थीया खनिज कार्यदेशक द्वितीय ईशा आवार्ड पुत्री दिनेश आवार्ड ने एक रिपोर्ट पेश की.