नई दिल्लीः दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम चुनाव आयोग की तरफ से आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए होटल एसोसिएशनों ने भी बड़ी घोषणा की है.
लॉजिंग हाउस ओनर्स एसोसिएशन और होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ करोल बाग ने होटल बुकिंग करने पर 20 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है. इस पहल के अंतर्गत सिर्फ उन मतदाताओं को ही यह स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा जो अपनी उंगली पर स्याही का मॉर्क दिखाएंगे. एसोसिएशन से संबंद्ध रखने वाले होटलों में बुकिंग करने वालों को यह छूट दी जाएगी.
वहीं, दिल्ली होटल और रेस्तरां ओनर्स एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठानों में भी बुकिंग करने वालों को 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इस 20 फीसदी की छूट देने का खास मकसद लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को सुनिश्चित कराना है. इस पहल के जरिए उनको मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है.
इस मामले पर दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक मिश्रा का कहना है कि हर वोट मायने रखता है. नागरिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है. इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग व्यापारियों से संपर्क कर रहे हैं. उनसे इस तरह के लुभावने और प्रोत्साहित करने वाले प्रस्तावों के साथ आगे आने के लिए पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का स्पेशल डिस्काउंट देकर हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने और देश के भविष्य को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
उधर, नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त बादल कुमार ने कहा कि इस तरह की पहल मतदाताओं को प्रोत्साहित कर सकती है. नजफगढ़ जोन के अंतर्गत आने वाले होटलों में होटल और गेस्ट हाउस एसोसिएशन, महिपालपुर की ओर से रूम बुकिंग पर 20% की छूट दी जाएगी. कोई भी वोटर जिसने वोट डाला है, वो मतदान के 24 घंटे के भीतर अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाकर इस छूट का लाभ उठा सकता है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी, जानिए कब कर सकते हैं आवेदन?