दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'केजरीवाल मेरे जेल भाई', कन्हैया कुमार ने कहा- हम दोनों तिहाड़ में रहे, हमारा आंदोलन और जेल का रिश्ता - Kanhaiya Kumar on Arvind Kejriwal - KANHAIYA KUMAR ON ARVIND KEJRIWAL

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से 'इंडिया गठबंधन' के कांग्रेस प्रत्‍याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में कॉर्ड‍िनेशन बनाने को लेकर यमुना विहार के एमटीएनएल ग्राउंड में अहम मीट‍िंग हुई. इस दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि मेरा उनके साथ आंदोलन और जेल का र‍िश्‍ता है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 10:23 AM IST

Updated : May 10, 2024, 12:00 PM IST

अरव‍िंद केजरीवाल के साथ संबंधों पर बोले कन्‍हैया कुमार (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली में लोकसभा चुनाव में अब राजनीत‍िक दलों के हमले एक दूसरे पर तेज हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के साथ म‍िलकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी ने अंदरुनी घमासान को भुलाकर कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की है. नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्ली लोकसभा सीट से 'इंडिया गठबंधन' के कांग्रेस प्रत्‍याशी कन्हैया कुमार ने इंड‍िया गठबंधन की कॉर्ड‍िनेशन मीट‍िंग में कार्यकर्ताओं से चुनाव में एकजुट होने का आह्वान करते हुए कई ऐसे उदाहरण पेश क‍िए जोक‍ि अक्‍सर चुनावों के दौरान सामने आ जाते हैं. कन्‍हैया कुमार ने आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के बीच अपने संबंधों का ज‍िक्र भी मंच से क‍िया.

अरविंद केजरीवाल के साथ मेरा जेल का रिश्ता हैं:कन्‍हैया ने कहा कि अरव‍िंद केजरीवाल के साथ हमारा संबंध जेल से है. कन्हैया कुमार ने कहा कि मेरा और अरविंद केजरीवाल का जेल का रिश्ता है. हमारा संबंध आंदोलन और जेल का संबंध है. लड़ाई एकदम साफ है. उन्‍होंने कहा क‍ि अरव‍िंद केजरीवाल जेल में हैं और मैं जेल में था. वे भी उसी व्यक्ति के साथ जंग लड़ रहे हैं जिसके खिलाफ मैं लड़ रहा हूं. उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि पीएम मोदी और बीजेपी की साज‍िश से मैं जेल में रहा और उन दोनों की साज‍िश से अब वो जेल में हैं. उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस लड़ाई को बूथ स्तर पर लड़ने का आह्वान किया.

तानाशाही के ख‍िलाफ लड़ना होगा:कन्‍हैया कुमार ने कहा क‍ि यह चुनाव देश का चुनाव है और तानाशाही के ख‍िलाफ लड़ने का चुनाव है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सातों सीटों पर म‍िलकर 'इंड‍िया गठबंधन' के तहत चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस तीन सीट पर तो आप 4 सीट पर चुनाव लड़ रही है. उन्‍होंने कहा क‍ि यह चुनाव सांसद का चुनाव है, पार्षद या फ‍िर व‍िधायकी का चुनाव नहीं है. द‍िल्‍ली में तीन स्‍तर के चुनाव होते हैं. जैसे आप नीचे की तरफ जमीन स्‍तर पर आते हैं तो पार्षद का चुनाव जो होता है वो बहुत मुश्‍क‍िल हो जाता है. कई बार ऐसा होता है क‍ि उसमें एक पर‍िवार के दो लोग अलग-अलग पार्टी के चुनाव च‍िन्‍ह पर लड़ जाते हैं. इस चुनाव में जो दुश्‍मनी बनती है वो जिंदगी भर की बन जाती है.

देश बचाने का चुनाव है, हमें बड़ा द‍िल करना चाह‍िए:कन्‍हैया ने नॉर्थ ईस्‍ट सीट से चुनाव लड़ रहे मनोज त‍िवारी के सांसदी के चुनाव की ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि उन्‍होंने 2009 में सांसद का चुनाव गोरखपुर से यूपी के वर्तमान सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के सामने लड़ा था, लेक‍िन अब वो उनके पक्ष में चुनाव करने के ल‍िए यहां आएंगे. इसल‍िए सांसद का चुनाव बड़ा चुनाव होता है. सांसद के चुनाव में बड़ी दुश्‍मनी नहीं होती है. इसल‍िए मेरा आग्रह है क‍ि सांसद का चुनाव है, पार्षद का नहीं है. एमपी का चुनाव है, एमएलए का नहीं. देश बचाने का चुनाव है तो हमें बड़ा द‍िल करना चाह‍िए. एक साथ म‍िलकर चलने का प्रयास क‍रना चाह‍िए.

यह भी पढ़ें-द‍िल्‍ली के चुनावी समर में 162 कैंड‍िडेट, जान‍िए क‍िस सीट से लड़ रहे सबसे ज्‍यादा प्रत्‍याशी

मेरे पास पढ़ाई में डॉक्‍टरेट की उपाध‍ि है तो आपके पास राजनीत‍ि की:उन्‍होंने कांग्रेस में चल रही फूट की राजनीत‍ि की तरफ इस तरह का इशारा करते हुए कहा क‍ि सांसद का चुनाव देश का चुनाव है. इसल‍िए हम सभी को म‍िलकर यह चुनाव लड़ना है. उन्‍होंने कांग्रेस के सीन‍ियर नेताओं से कहा क‍ि वह पढ़ाई में डॉक्‍टरेट की उपाध‍ि ले चुके हैं लेक‍िन आपके पास राजनीत‍ि के लंबे अनुभव की उपाध‍ि है. आप सभी के अनुभव के बल पर हम म‍िलकर चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और इंड‍िया गठबंधन नॉर्थ ईस्‍ट सीट से ही नहीं बल्‍क‍ि देश की 543 सीटों पर म‍िलकर चुनाव लड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-फतेहपुर और चित्रकूट में विरोधियों पर बरसे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, बोले- सपा आतंकवादियों की हिमायती

राहुल गांधी के नेतृत्व में संविधान को बचाने की लड़ रहा हूं लड़ाई:कांग्रेस प्रत्‍याशी ने कहा क‍ि मैं केवल लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश के संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं. मुझे चुनाव लड़ने का तो अनुभव नहीं है, लेकिन सडकों पर आंदोलन करने का अनुभव है. जेल जाने का अनुभव है. कन्हैया कुमार ने कहा कि मेरा बचपन गंगा किनारे बीता है, तो छात्र जीवन यमुनापार यमुना के किनारे.

दरअसल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं की गुरुवार देर शाम को यमुना विहार के एमटीएनएल ग्राउंड में अहम मीट‍िंग की गई. मीट‍िंग में प्रदेश कांग्रेस के अंतर‍िम अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के अलावा दिल्ली के प्रभारी दीपक बाबरिया, चुनाव प्रबंधन एवं कोऑर्ड‍िनेशन कमेटी के चेयरमैन सुभाष चौपड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के काआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन डा. नरेन्द्र नाथ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, आब्‍जर्वर विजय लोचव, शाहदरा नॉर्थ जोन एमसीडी के पूर्व चेयरमैन ईश्‍वर स‍िंह बागड़ी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता से कन्‍हैया कुमार के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीत‍ि पर खास चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें:द‍िल्‍ली के चुनावी समर में 162 कैंड‍िडेट, जान‍िए क‍िस सीट से लड़ रहे सबसे ज्‍यादा प्रत्‍याशी

Last Updated : May 10, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details