बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 'चाचा-भतीजा' गैंग के कई बदमाश गिरफ्तार, 24 से अधिक फ्लैट में चोरी का आरोप

Thieves Arrested In Patna: पटना में 24 से अधिक बंद फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चाचा-भतीजा और भांजा गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक पिस्टल, कार, दो बाइक, 6 मोबाइल और दो हीरे जरे सोने की अंगूठी को बरामद किया गया है.

Thieves Arrested In Patna
पटना पुलिस ने चाचा-भतीजा गैंग को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 8:09 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटना: बिहार में चोरों के बढ़ते तांडव को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बार पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 24 से अधिक चोरी मामले में संलिप्त चाचा भतीजा और भांजा गैंग का खुलासा किया है. साथ ही तीनों की गिरफ्तारी भी की है.

चोरी के पैसों से करते थे अय्याशी:मिली जानकारी के अनुसार, इनके पास से एक पिस्टल, कार, दो बाइक, 6 मोबाइल और दो हीरे जरे सोने की अंगूठी को बरामद किया गया है. ये लोग अपराध जगत से कमाए पैसे से अय्याशी किया करते थे. जिनका मुख्य सरगना अनिल था. वह अपने भतीजे और भांजे के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था.

6 सदस्यों को दबोचा:दरअसल, राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड के बीच चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हो रहा था. जिसके बाद से पटना पुलिस ने तमाम चोरी की घटनाओं का गहराई से छानबीन किया. सीसीटीवी फुटेज देखकर सभी घटनाओं का मिलान किया. ऐसे में इन सभी घटनाओँ में एक समानता पाई गई. जिसके आधार पर पटना में चाचा भतीजा गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी के आभूषण, कार और स्कूटी भी बरामद किया गया.

20 जनवरी को हुई थी चोरी: वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में बीते 20 जनवरी को रामेश्वर अपार्टमेंट के 2 बंद फ्लैट में चोरी हुई थी. जिसे अंजाम देने वाले चोर गिरोह के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है.

इन लोगों को किया गिरफ्तार:इसमें सरगना अनिल कुमार महतो, भतीजा पंकज कुमार, भगिना विमल कुमार सेनानी उर्फ रामू, रिंकू आदर्श उर्फ बिल्ला, मुकेश कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी के दो सोने की अंगूठी, 6 मोबाइल, चोरी के पैसों से खरीदा गया एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो स्कूटी को बरामद किया गया है.

हाजीपुर में भी है नेटवर्क: वहीं, मुख्य आरोपी के पत्नी के नाम पर बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है. साथ ही संपति की जांच की जा रही है. कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि फिलहाल इस मामले में गिरोह के कुछ सदस्य फरार है जिसकी तलाश जारी है. इन लोगो का नेटवर्क हाजीपुर में भी है. उसका भी पता लगाया जा रहा है.

"गिरफ्तार चोर गिरोह का सरगना अनिल कुमार महतो बीते अगस्त माह में जेल से छूटा था. जिसके बाद से वह भतीजा और भागना के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. बहरहाल मामले में एक सुल्तानगंज स्थित दरगाह रोड के सोनार दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है. पुछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपने सारे जुर्म को कबूल किया है." - कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड आर्डर, डीएसपी

इसे भी पढ़े- पटना पुलिस ने हथियार के साथ 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी की घटना में था शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details