नई दिल्ली:दिल्ली में पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बावजूद अपराध का बढ़ता ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दक्षिण पश्चिम जिले का है जहां एएटीएस की टीम ने ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो पहले 40 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. साथ ही वह दिल्ली में 200 से अधिक ईसीएम (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) की चोरी को अंजाम दे चुका है. पुलिस टीम ने एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शिवम उर्फ नन्हे उर्फ राहुल 25 साल के रूप में हुई है.
आरोपी मनसाराम पार्क मटियाला नई दिल्ली का रहने वाला है और फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी है. उसने दसवीं कक्षा में फेल हो जाने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा और नशे की लत के कारण वह चार पहिया वाहनों की ईसीएम चोरी करने लगा. वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है और हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने एक बार फिर चोरी करना शुरू कर दिया.
मामले में दूसरे आरोपी की पहचान मोहमद यामीन (पुत्र लेफ्टिनेंट अब्दुल मजीद) के रूप में हुई है और वह चोरी किए गए ईसीएम को रिसीव करता था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त की स्कूटी, ईसीएम चुराने के उपकरण, दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और नगद 48,000 रुपए समेत कई सामान बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने दो डकैती के मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि दो मार्च में देर रात को शिकायतकर्ता शिवकुमार यादव ने बताया कि वह बस टर्मिनल कोटला मुबारकपुर के पास टैक्सी स्टैंड पर अपनी टैक्सी इनोवा के अंदर सो रहा था और शोर सुनने के बाद उसने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति पास में खड़ी एक अन्य इनोवा कार का ईसीएम चुराने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद उसने राकेश नाम के एक अन्य ड्राइवर को बुलाया. राकेश ने उसे पीछे से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने एक गोली राकेश पर और उसके बाद एक गोली शिकायतकर्ता पर चला दी. घटना में राकेश को गोली लगी जबकि व आरोपी मौके से भाग गया. इसके बाद थाना कोटला मुबारकपुर के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशंस देवेंद्र कुमार सिंह और गौतम मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.