उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकान के बाहर मालिक की खड़ी स्कूटी पर बैठा था शख्स, चंद सेकंड में लेकर हुआ रफू चक्कर, देखें वीडियो - Scooty Thief In Rishikesh

Scooty Thief In Rishikesh ऋषिकेश में दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी लेकर चोर भाग गया. वारदात इतनी जल्दी घटी की कोई सोच भी नहीं सकता.

Scooty Thief In Rishikesh
ISBT ऋषिकेश के पास से स्कूटी चोरी (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 7:46 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 7:57 PM IST

ऋषिकेश में दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी लेकर चोर भाग गया (VIDEO-ETV Bharat)

ऋषिकेश: इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) ऋषिकेश पर बस अड्डा चौकी क्षेत्र अंतर्गत दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी पर वाहन चोर ने हाथ साफ कर दिया. स्कूटी चोरी की पूरी वारदान स्कूल मालिक के सामने आई हुई. लेकिन जब तक मालिक चोर को पकड़ पाता, चोर स्कूटी लेकर चंपत हो गया. पीड़ित स्कूटी चोर ने पुलिस को शिकायत देकर चोर की गिरफ्तारी और स्कूटी को बरामद करने की मांग की है. पुलिस ने भी चोर को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

घटना 19 अगस्त की है. आईएसबीटी ऋषिकेश चौकी क्षेत्र अंतर्गत सकलानी ऑटोमोबाइल के बाहर कीर्ति राम सकलानी की स्कूटी खड़ी थी. अचानक एक युवक दुकान के अंदर आया और कुछ बातचीत करने के बाद बाहर स्कूटी पर जाकर बैठ गया. कुछ देर बाद किसी तरह लॉक खोलने के बाद युवक स्कूटी को चोरी कर फरार हो गया. यह नजारा देखते ही कीर्ति राम सकलानी दुकान से बाहर निकले और स्कूटी चोर के पीछे भागे. लेकिन वह उसको पकड़ नहीं पाए. पीड़ित कीर्तिराम ने शोर भी मचाया. लेकिन तब तक शातिर स्कूटी चोर रफू चक्कर हो चुका था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

कीर्ति राम सकलानी ने बताया कि उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर चोर और स्कूटी को बरामद करने की मांग की है. बस अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल ने बताया कि स्कूटी चोरी की शिकायत मिली है. चोर को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःमां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार, प्रॉपर्टी देने से मना करने पर उतारा था मौत के घाट

Last Updated : Aug 21, 2024, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details