खूंटी : जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है, ताकि शहर को चोरों से मुक्त किया जा सके. गुरुवार को जब खूंटी पुलिस एक चोर को जेल भेज रही थी, तो चोर के परिजन चोर से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगे और जेल नहीं भेजने के लिए हंगामा करने लगे. इतना ही नहीं परिजनों ने पुलिस की गाड़ी को भी रोक लिया.
खूंटी पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. खूंटी थाने की पुलिस गुरुवार को उन चोरों को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी, उसी समय हटिया निवासी नीरज वर्मा के परिजन खूंटी थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया लेकिन जब पुलिस चोर को जेल भेजने के लिए हिरासत से बाहर ले गई, तो परिजनों ने उन्हें घेर लिया और चोर नीरज वर्मा से लिपटकर रोने लगे. यह तस्वीर ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गई.
10 मिनट तक चले ड्रामे के बाद खूंटी महिला थाने की सिपाही पहुंचीं और महिलाओं को किनारे कर पुलिस चोर को ले गई. उसके बाद परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर कई गंभीर आरोप लगाए.
गौरतलब है कि पुलिस की गिरफ्त में आए चोर नीरज वर्मा को शहर के कर्रा रोड स्थित नवाटोली में निर्माणाधीन मकान में चोरी करते स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया था, रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की थी. बुधवार की सुबह पुलिस ने उसे ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और बाद में उसका इलाज कराने के बाद हिरासत में ले लिया.