नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस की हवालात से वाहन चोर फरार हो गया. आरोपी हवालात की जाली काटकर भाग गया. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. फरार वाहन चोर को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही है. गुरुवार सुबह फरार हुए आरोपी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस की भूमिका की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया है. इस मामले में कई पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है.
नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में बुधवार को सेक्टर 22 निवासी सोनू भारद्वाज को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर वाहन चोरी समेत अन्य धाराओं में पांच मुकदमे पहले से ही दर्ज है. आरोपी ने बीते दिनों सेक्टर 49 थानाक्षेत्र में बाइक की चोरी की थी. मुखबिर से मिली सूचना और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने उसे सेक्टर 50 से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है की गुरुवार सुबह 5 बजे उसने हवालात के पीछे बनी जाली को काटा और वहां से फरार हो गया.