दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

थाने में बैठी रही पुलिस, हवालात की जाली काटकर हिरासत से भाग गया चोर - Thief escaped from custody Noida

Thief escaped from custody Noida: नोएडा पुलिस की हिरासत से एक चोर जाली काटकर भाग गया. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना के समय पुलिसकर्मी थाने में बैठे हुए थे. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी का सुराग लगाने में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 1:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस की हवालात से वाहन चोर फरार हो गया. आरोपी हवालात की जाली काटकर भाग गया. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. फरार वाहन चोर को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही है. गुरुवार सुबह फरार हुए आरोपी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस की भूमिका की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया है. इस मामले में कई पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है.

नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में बुधवार को सेक्टर 22 निवासी सोनू भारद्वाज को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर वाहन चोरी समेत अन्य धाराओं में पांच मुकदमे पहले से ही दर्ज है. आरोपी ने बीते दिनों सेक्टर 49 थानाक्षेत्र में बाइक की चोरी की थी. मुखबिर से मिली सूचना और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने उसे सेक्टर 50 से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है की गुरुवार सुबह 5 बजे उसने हवालात के पीछे बनी जाली को काटा और वहां से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-नोएडा: जिला अस्पताल में UPS रूम में लगी आग, ICU-इमरजेंसी के 25 मरीजों को तुरंत किया गया शिफ्ट

इस मामले को लेकर डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी के भागने के बाद पुलिसकर्मी सुबह से ही यहां के पार्को, विभिन्न मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो रिक्शा स्टैंड, और सेक्टर 22 स्थित आरोपीय घर और उसके आसपास छानबीन कर रहे हैं. पुलिस थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक कर रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाशों को पैर में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details