ETV Bharat / state

दिल्ली में 16 लाख रुपये की लूट का खुलासा, स्पेशल स्टाफ की टीम ने 3 को दबोचा

-आरोपियों के पास से 10.66 लाख रुपये बरामद. -चौथे आरोपी की तलाश जारी.

दिल्ली में 16 लाख रुपये की लूट मामले में तीन गिरफ्तार
दिल्ली में 16 लाख रुपये की लूट मामले में तीन गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में कंपनी के कलेक्शन मैनेजर के साथ हुई 16 लाख की लूट के मामले का खुलासा स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया है. मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 10.66 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है. कहा जा रहा है कि बाकि की रकम उसके पास है.

साउदर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी एसके. जैन ने बताया कि 30 नवंबर शाम 4 बजे के बाद लूट की घटना हुई थी. पीड़ित कलेक्शन मैनेजर कैश कलेक्ट करके ऑफिस लौट रहा था. इस दौरान बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका चाकू की नोंक पर कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. एसीपी ऑपरेशन दिलीप सिंह की देखरेख में टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और अपने सोर्स की मदद से पता लगाकर आरोपियों को दबोचा. पूछताछ के आधार पर चौथे साथी के ठिकाने के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस को पता चला है कि कंपनी के ड्राइवर ने ही कैश कलेक्शन के बारे में पूरी जानकारी शेयर की थी और वारदात वाले दिन वह छुट्टी पर चला गया था. लेकिन पुलिस को जांच के दौरान उसपर शक हो गया.

एसके जैन, ज्वाइंट सीपी (ETV Bharat)

दो साल से फरार अपराधी गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में दक्षिण-पश्चिम जिले के कपासहेड़ा थाने की पुलिस ने फरार घोषित अपराधी रंजीत कुमार (29) को गिरफ्तार किया जो दो वर्ष से न्यायालय के आदेशों से बच रहा था. रंजीत कुमार पर दो मामलों में एक्साइज एक्ट के उल्लंघन का आरोप है और उसे अदालत ने 10 मई 2023 को फरार घोषित कर दिया था. टीम ने तकनीकी और मैन्युअल जानकारी का इस्तेमाल करते हुए 30 नवंबर को गिरफ्तार किया. वह कपासहेड़ा थाने का बैड कैरेक्टर भी है.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में कंपनी के कलेक्शन मैनेजर के साथ हुई 16 लाख की लूट के मामले का खुलासा स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया है. मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 10.66 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है. कहा जा रहा है कि बाकि की रकम उसके पास है.

साउदर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी एसके. जैन ने बताया कि 30 नवंबर शाम 4 बजे के बाद लूट की घटना हुई थी. पीड़ित कलेक्शन मैनेजर कैश कलेक्ट करके ऑफिस लौट रहा था. इस दौरान बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका चाकू की नोंक पर कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. एसीपी ऑपरेशन दिलीप सिंह की देखरेख में टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और अपने सोर्स की मदद से पता लगाकर आरोपियों को दबोचा. पूछताछ के आधार पर चौथे साथी के ठिकाने के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस को पता चला है कि कंपनी के ड्राइवर ने ही कैश कलेक्शन के बारे में पूरी जानकारी शेयर की थी और वारदात वाले दिन वह छुट्टी पर चला गया था. लेकिन पुलिस को जांच के दौरान उसपर शक हो गया.

एसके जैन, ज्वाइंट सीपी (ETV Bharat)

दो साल से फरार अपराधी गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में दक्षिण-पश्चिम जिले के कपासहेड़ा थाने की पुलिस ने फरार घोषित अपराधी रंजीत कुमार (29) को गिरफ्तार किया जो दो वर्ष से न्यायालय के आदेशों से बच रहा था. रंजीत कुमार पर दो मामलों में एक्साइज एक्ट के उल्लंघन का आरोप है और उसे अदालत ने 10 मई 2023 को फरार घोषित कर दिया था. टीम ने तकनीकी और मैन्युअल जानकारी का इस्तेमाल करते हुए 30 नवंबर को गिरफ्तार किया. वह कपासहेड़ा थाने का बैड कैरेक्टर भी है.

यह भी पढ़ें-

ग्रेटर नोएडा में निर्माण कार्य के ठेके को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, एक घायल, 10 गिरफ्तार

CBI ने दिल्ली पुलिस के 3 कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

AAP विधायक नरेश बाल्यान के वकील ने क्राइम ब्रांच से मांगी FIR की कॉपी

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग का किया पर्दाफाश, 3 गुर्गो को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.