ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में किसानों को जल्द मिलेगा आबादी भूखंड, पात्रता के लिए तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर - PLOT FOR FARMERS

आबादी भूखंड पात्रता के लिए प्राधिकरण तैयार कर रहा है सॉफ्टवेयर, हजारों किसानों को मिलेगा लाभ

किसानों के लिए भूखंड आवंटित किये जाएंगे
किसानों के लिए भूखंड आवंटित किये जाएंगे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2025, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों को आबादी भूखंड आवंटित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक नई पहल की है. प्राधिकरण की ओर से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उन किसानों को 6 प्रतिशत, 8 प्रतिशत और 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इस सॉफ्टवेयर के जरिए यह प्रक्रिया सरल और जल्द हो सकेगी. इस ऐप की ओर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 4000 किसानों को भूखंड का लाभ मिलेगा.

भूखंड आवंटित किये जाएंगे: दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की है उनको जमीन अधिग्रहण के ऐवज में 6%, 8% और 10% के भूखंड आवंटित किए जाते हैं. जिनको लेकर किसान लंबे समय से मांग कर रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं. प्राधिकरण की ओर से अभी भी हजारों किसानों को जमीन के बदले प्लॉट नहीं दिए गए हैं. अब इस प्रक्रिया को जल्द और सुगम तरीके से करने के लिए प्राधिकरण एक ऐप डेवलप कर रहा है. इस ऐप के जरिए जल्द ही किसानों को सर्वे के बाद उनके भूखंड आवंटित हो जाएंगे.

ऐप पर मिलेगी भूखंड की जानकारी: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से शुरू की जाने वाली इस नई प्रणाली में किसान स्वंय ही पात्रता का दावा सॉफ्टवेयर में अपलोड कर सकेगा. एक बार आवेदक (किसान) की ओर से आवेदन मान्य होता है तो उसे एप्लीकेशन की लाइव स्थिति को ट्रैक करने, प्लॉट सब डिविजन के बारे में जानकारी करने व उस पर प्राधिकरण के दिशा निर्देशो के बारे में सटीक जानकारी ऐप पर मिलेगी. वही प्लानिंग व लैंड विभाग के अधिकारी इस ऐप के जरिए एप्लीकेशन को अप्रूव, लैंड रिकॉर्ड व मैनेजमेंट में बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा.

16 जनवरी तक हो सकेगा आवेदन: इस सॉफ्टवेयर पर प्राधिकरण के विभिन्न अधिकारी अलग-अलग विभाग से एक्सेस कर सकेंगे. इन सभी अधिकारियों के पास अपने कार्यक्षेत्र के अनुसार आवेदनों को अप्रूव करने, सब डिवीजन को अप्रूव करने और लैंड रिकॉर्ड को मेंटेन करने की अनुमति होगी. प्राधिकरण के इस प्लेटफार्म को डिवीजन करने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनियां 16 जनवरी तक आवेदन कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों को आबादी भूखंड आवंटित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक नई पहल की है. प्राधिकरण की ओर से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उन किसानों को 6 प्रतिशत, 8 प्रतिशत और 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड आवंटित किए जाएंगे. इस सॉफ्टवेयर के जरिए यह प्रक्रिया सरल और जल्द हो सकेगी. इस ऐप की ओर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 4000 किसानों को भूखंड का लाभ मिलेगा.

भूखंड आवंटित किये जाएंगे: दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की है उनको जमीन अधिग्रहण के ऐवज में 6%, 8% और 10% के भूखंड आवंटित किए जाते हैं. जिनको लेकर किसान लंबे समय से मांग कर रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं. प्राधिकरण की ओर से अभी भी हजारों किसानों को जमीन के बदले प्लॉट नहीं दिए गए हैं. अब इस प्रक्रिया को जल्द और सुगम तरीके से करने के लिए प्राधिकरण एक ऐप डेवलप कर रहा है. इस ऐप के जरिए जल्द ही किसानों को सर्वे के बाद उनके भूखंड आवंटित हो जाएंगे.

ऐप पर मिलेगी भूखंड की जानकारी: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से शुरू की जाने वाली इस नई प्रणाली में किसान स्वंय ही पात्रता का दावा सॉफ्टवेयर में अपलोड कर सकेगा. एक बार आवेदक (किसान) की ओर से आवेदन मान्य होता है तो उसे एप्लीकेशन की लाइव स्थिति को ट्रैक करने, प्लॉट सब डिविजन के बारे में जानकारी करने व उस पर प्राधिकरण के दिशा निर्देशो के बारे में सटीक जानकारी ऐप पर मिलेगी. वही प्लानिंग व लैंड विभाग के अधिकारी इस ऐप के जरिए एप्लीकेशन को अप्रूव, लैंड रिकॉर्ड व मैनेजमेंट में बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा.

16 जनवरी तक हो सकेगा आवेदन: इस सॉफ्टवेयर पर प्राधिकरण के विभिन्न अधिकारी अलग-अलग विभाग से एक्सेस कर सकेंगे. इन सभी अधिकारियों के पास अपने कार्यक्षेत्र के अनुसार आवेदनों को अप्रूव करने, सब डिवीजन को अप्रूव करने और लैंड रिकॉर्ड को मेंटेन करने की अनुमति होगी. प्राधिकरण के इस प्लेटफार्म को डिवीजन करने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनियां 16 जनवरी तक आवेदन कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.