नई दिल्लीः बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर पूरे देश भर में उबाल मचा हुआ है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर देश ही नहीं दुनिया में चर्चा हो रही है कि किस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और उनके खिलाफ अत्याचार किया जा रहा है. वही इस पूरे मामले को लेकर एक दिन पहले इस्कॉन टेंपल संस्थान की तरफ से अलग-अलग जगह पर एक सभा आयोजित की गई. इसी बीच आज राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर प्रदर्शन किया गया.
विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों, वहां के मंदिरों में हो रही तोड़ फोड़ और संतों की गिरफ्तारी के विरोध में आज दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में साधु संत समाज, विभिन्न संप्रदाय और पंथ के गुरु और प्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिन्होंने एक स्वर में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की.
बांग्लादेश की स्थिति चिंताजनक: इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति चिंताजनक है. हिंदुओं में रोष है और वे अपने रोष को व्यक्त करने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में आज हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है. लाखों की संख्या में हिन्दू विस्थापित हो गए हैं. हम सब देख रहे हैं कि हमारी बहन बेटियों के साथ में अत्याचार हो रहा है, दुराचार हो रहा है.
कपिल खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश में कोई भी हिंदू हो, चाहे वो चिकित्सक हो, चाहे अधिवक्ता, संत हो या आम हिंदू और अब तो हमने ये भी देखा कि हिंदू पत्रकारों के ऊपर भी अत्याचार हो रहा है. एक पत्रकार बहन के ऊपर हमने देखा है किस तरीके से कल अत्याचार किया गया है. ये अत्यंत निंदनीय है.
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदर्शन
- बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रेन मैन का अनोखा प्रदर्शन
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर दिल्ली में नारियों ने की आवाज बुलंद, मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक 'शक्ति मार्च'
- नारी शक्ति मार्च LIVE: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन, 20 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल