छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में चोर को मिली दर्दनाक मौत, हाईवोल्टेज तार में बन गया तंदूर - Bhilai Steel Plant - BHILAI STEEL PLANT

Thief dies of electrocution भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 7 के सब स्टेशन में व्यक्ति का शव मिला है.शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति चोरी के इरादे से प्लांट में घुसा होगा.लेकिन करंट से मौत हो गई.Death in theft attempt in BSP

Death in theft attempt in BSP
भिलाई स्टील प्लांट में चोर को मिली दर्दनाक मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 1, 2024, 1:27 PM IST

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी घटना सामने आई है. एक तरफ बायोमेट्रिक को लेकर प्रबंधन मुस्तैद दिखी,वहीं सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है. इलेक्ट्रिक केबिल के जाल के बीच एक व्यक्ति मृत पाया गया है.बताया जा रहा है कि करंट लगने से मौत हुई है. मृतक का पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

कहां हुई घटना :बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस 7 के सब स्टेशन 15 एफके पैनल में घटना हुई है.प्लांट के पैनल के अंदर केबिल के बीच में एक व्यक्ति का शव देखा गया.जिस जगह पर व्यक्ति का शव मिला वहां एक मोटी दीवार है.जो टूटी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति चोरी के इरादे से प्लांट के अंदर दाखिल हुआ.इसके बाद दीवार तोड़ी.

चोर होने की आशंका :मृत व्यक्ति कौन हौ और कहां का रहने वाला है इस बारे में किसी भी प्लांट के व्यक्ति को नहीं पता.विभाग के अफसरों को भी इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. वहीं, ट्रेड यूनियन नेताओं के मुताबिक मृतक चोर हो सकता है.जो केबिल काटने के लिए अंदर घुसा होगा.लेकिन करंट लगने से उसकी मौत हो गई. व्यक्ति के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं है.

'' मामले की विवेचना की जा रही है. स्थिति देखकर यही लगता है कि चोरी के मकसद से ही व्यक्ति अंदर घुसा होगा. फिलहाल, प्लांट की लाइन को बंद करके शव बाहर निकाला गया है.'' प्रशांत मिश्रा,भट्ठी थाना टीआई

वहीं इस पूरे मामले में विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि बीएसपी के शॉप को बिजली सप्लाई करने वाली लाइन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. तार कटे हुए दिख रहे हैं. चालू लाइन के बीच कॉपर का वायर काटने की कोशिश की गई है.

भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, मेंटनेंस काम के दौरान मजदूर गंभीर घायल - Durg Accident
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, 4 मजदूर घायल, जामुल सीमेंट प्लांट में पावर यूनिट के हेड की हत्या - Accident in Bhilai Steel Plant
भिलाई में हादसों का रविवार, एनके क्रेसर खदान में मशीन फटने से 3 झुलसे, भिलाई स्टील प्लांट में हुआ ब्लास्ट - Durg Bhilai Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details