ETV Bharat / state

कोरबा महापौर पद के लिए मतदान खत्म, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद - VOTING ENDS IN KORBA

कई मतदान केंद्रों पर दोपहर के वक्त वोटरों की भीड़ कम हो गई. वहीं कई पोलिंग स्टेशनों पर लंबी लंबी कतारें भी देखी गई.

Municipal Corporation Korba
प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 6:48 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 10:31 PM IST

कोरबा: नगर पालिका निगम कोरबा में शांतिपूर्ण मतदान खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम पांच बचे तक चला. शाम 5 बजे के बाद जो लोग लाइन में खड़े थे उनको मतदान करने दिया गया. इससे पहले सुबह के वक्त मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम रहा. जैसे जैसे दिन बढ़ता गया मतदान में तेजी आनी शुरु हो गई. शाम होते होते ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लंबी कतारें दिखने लगी.

मतदान का प्रतिशत: सुबह 10:00 तक 6.73% मतदान हुआ था. सुबह के वक्त सबसे कम मतदान प्रतिशत नगर पालिका परिषद दीपका में दर्ज किया गया. जबकी 12:00 बजे तक की स्थिति में मतदान प्रतिशत 21 फ़ीसदी दर्ज किया गया. जिसमें सबसे कम दीपका में 16.70% तो इसके बाद कोरबा 19.90% दर्ज किया गया. धूप के कारण वोटरों की संख्या कुछ कम जरूर हुई. शाम होते होते बचे हुए वोटर अपने अपने घरों से निकले और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद (ETV Bharat)



क्या कहते हैं वोटर: ईटीवी भारत की टीम से वोटरों ने कहा कि उनका पार्षद ऐसा हो जो उनके काम के लिए हमेशा तैयार रहे. वो जनप्रतिनिधि की तरह नहीं बल्कि परिवार के सदस्य की तरह उनकी मदद को तैयार रहे. इलाके में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने पर उसका ध्यान हो. बिजली, पानी और सड़क का काम कराए. सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले इसका पूरा पूरा ध्यान रखे. वोटरों का कहना था कि जो विकास का काम करे उसको ही मौका मिलना चाहिए.

शाम 4 बजे तक 51 फीसदी मतदान: कोरबा के सभी 6 निकायों को मिलाकर 4:00 तक की स्थिति में 51.66% मतदान दर्ज किया गया. शाम 4 बजे तक सबसे कम मतदान प्रतिशत नगर पालिका परिषद दीपका और नगर पालिक निगम कोरबा का रहा. दीपका में 48.9% तो नगर पालिका निगम कोरबा में 48.43% मतदान दर्ज किया गया है. 4:00 बजे तक की स्थिति में सबसे अच्छा मतदान नगर पंचायत छूरी में हुआ. यहां 78.3 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया है. नगर पंचायत पाली में भी 71 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया है. नगर पालिका परिषद बांकीमोगरा में 62 तो नगर पालिका परिषद कटघोरा में 67 फ़ीसदी मतदान 4:00 बजे तक की स्थिति में दर्ज किया गया.

कथित वायरल वीडियो पर उद्योग मंत्री लखन का बड़ा बयान, कहा "परिवार का व्यक्ति हो, तब भी कानून अपना काम करेगा"
कोरबा नगर पालिका निगम के लिए मतदान जारी, बीजेपी और कांग्रेस ने किया अपनी अपनी जीत का दावा
महिला शक्ति की होगी लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी भूमिका, 11 फरवरी को महापौर सीट के लिए मतदान

कोरबा: नगर पालिका निगम कोरबा में शांतिपूर्ण मतदान खत्म हो गया है. सुबह 8 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम पांच बचे तक चला. शाम 5 बजे के बाद जो लोग लाइन में खड़े थे उनको मतदान करने दिया गया. इससे पहले सुबह के वक्त मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम रहा. जैसे जैसे दिन बढ़ता गया मतदान में तेजी आनी शुरु हो गई. शाम होते होते ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लंबी कतारें दिखने लगी.

मतदान का प्रतिशत: सुबह 10:00 तक 6.73% मतदान हुआ था. सुबह के वक्त सबसे कम मतदान प्रतिशत नगर पालिका परिषद दीपका में दर्ज किया गया. जबकी 12:00 बजे तक की स्थिति में मतदान प्रतिशत 21 फ़ीसदी दर्ज किया गया. जिसमें सबसे कम दीपका में 16.70% तो इसके बाद कोरबा 19.90% दर्ज किया गया. धूप के कारण वोटरों की संख्या कुछ कम जरूर हुई. शाम होते होते बचे हुए वोटर अपने अपने घरों से निकले और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद (ETV Bharat)



क्या कहते हैं वोटर: ईटीवी भारत की टीम से वोटरों ने कहा कि उनका पार्षद ऐसा हो जो उनके काम के लिए हमेशा तैयार रहे. वो जनप्रतिनिधि की तरह नहीं बल्कि परिवार के सदस्य की तरह उनकी मदद को तैयार रहे. इलाके में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने पर उसका ध्यान हो. बिजली, पानी और सड़क का काम कराए. सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले इसका पूरा पूरा ध्यान रखे. वोटरों का कहना था कि जो विकास का काम करे उसको ही मौका मिलना चाहिए.

शाम 4 बजे तक 51 फीसदी मतदान: कोरबा के सभी 6 निकायों को मिलाकर 4:00 तक की स्थिति में 51.66% मतदान दर्ज किया गया. शाम 4 बजे तक सबसे कम मतदान प्रतिशत नगर पालिका परिषद दीपका और नगर पालिक निगम कोरबा का रहा. दीपका में 48.9% तो नगर पालिका निगम कोरबा में 48.43% मतदान दर्ज किया गया है. 4:00 बजे तक की स्थिति में सबसे अच्छा मतदान नगर पंचायत छूरी में हुआ. यहां 78.3 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया है. नगर पंचायत पाली में भी 71 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया है. नगर पालिका परिषद बांकीमोगरा में 62 तो नगर पालिका परिषद कटघोरा में 67 फ़ीसदी मतदान 4:00 बजे तक की स्थिति में दर्ज किया गया.

कथित वायरल वीडियो पर उद्योग मंत्री लखन का बड़ा बयान, कहा "परिवार का व्यक्ति हो, तब भी कानून अपना काम करेगा"
कोरबा नगर पालिका निगम के लिए मतदान जारी, बीजेपी और कांग्रेस ने किया अपनी अपनी जीत का दावा
महिला शक्ति की होगी लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी भूमिका, 11 फरवरी को महापौर सीट के लिए मतदान
Last Updated : Feb 11, 2025, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.