लखनऊ :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार से लगभग 3.5 किलोमीटर का ब्लॉक लिया जाएगा, जिसकी सूचना यूपीईआईडीए ने जारी की है. इस अवधि के दौरान वाहनों का सर्विस रोड पर डायर्जन किया जाएगा. लगभग 10 दिनों तक आगरा एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन लागू रहेगा.
भारतीय वायू सेना द्वारा एक्सरसाइज गगन शक्ति के अर्न्तगत अभ्यास के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित एयर स्ट्रिप का उपयोग किया जाना है. इससे पूर्व भी इस एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायू सेना के लडाकू विमान उतर चुके हैं. वर्ष 2016 और वर्ष 2017 में मिराज -2000, सुखाई, जगुआर, सी-130-जे हरक्यूलिस विमान की लैंडिग हो चुकी है.
भारतीय वायू सेना की एक्सरसाइज को देखते हुए दिनांक 02 अप्रैल 2024 को प्रातः 8 बजे से दिनांक 11 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनेज 239-600 से चैनेज 244-400 के मध्य यातायात को सर्विस रोड के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा. 2 अप्रैल से एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के लिए चिन्हित की गई पट्टी पर साफ-सफाई व धुलाई तथा रंग रोग का कार्य शुरू हो जाएगा. एक बार फिर से आगरा एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायू सेना के लड़ाकू विमान अभ्यास के लिए उतारे जाएंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. भारतीय वायू सेना समय-समय पर अभ्यास करती रहती है. इसी कड़ी में अप्रैल माह में ‘‘एक्सरसाइज गगन शक्ति’’ सत्र के दौरान लगभग 10 दिन तक अभ्यास किया जाना है. इसके लिए इस बार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को चुना गया है. इस दौरान वायू सेना के कई विमान आगरा एक्सप्रेसवे पर दिखाई देंगे.