जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 'श्री राम' पर होंगे 4 सेशन जयपुर.साहित्य के महाकुंभ में इस बार भगवान श्री राम से जुड़े टॉपिक्स पर 4 सेशन होंगे. राजधानी में 1 से 5 फरवरी को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल होने जा रहा है. जेएलएफ के 17वें संस्करण में देश-दुनिया के 550 से ज्यादा लेखक, वक्ता और कलाकार भाग लेंगे. साहित्य के इस महाकुंभ में 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के ऑथर शामिल होंगे.
जेएलएफ( JLF) के आयोजक संजॉय के रॉय ने बताया कि हर साल कुछ नई थीम जोड़े जाते हैं, और कुछ थीम ऐसे हैं जिन पर हमेशा से चर्चा होती आई है. क्लाइमेट चेंज, ट्रैवल, हिस्ट्री फिक्शन उन्हीं में से है। इसके अलावा इस बार जस्टिस, कॉन्स्टिट्यूशन, स्पिरिचुअलिटी योग डिसेबिलिटी एनिमल और मेंटल हेल्थ जैसे सब्जेक्ट्स पर सेशन होंगे. खास बात ये है कि इस बार कई बुकर प्राइज विजेता जेएलएफ में शामिल होंगे. वहीं इस बार विविध पहल और पार्टनरशिप के जरिए आयोजकों का प्रयास ‘जीरो-वेस्ट’ और कार्बन-न्यूट्रल बनने का है.
पढ़ें: रामलला के दर्शन के लिए कैलाश और सिमरन की अनूठी यात्रा, स्केटिंग कर पहुंचेंगे अयोध्या
साहित्य का रंगमंच : उन्होंने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राम हर साल होते हैं. रामचरितमानस से जुड़े किसी न किसी टॉपिक को हर साल शामिल किया जाता है. इस बार रामचरितमानस का ट्रांसलेशन करने वाले अमेरिकन ऑथर की किताब रिलीज होगी. नमिता गोखले की 'लक्ष्मी' नामक किताब का भी विमोचन होगा. इसके अलावा देवदत्त पटनायक जैनिज्म और अमिश त्रिपाठी आईडल वरशिप जैसे सब्जेक्ट्स पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली और जयपुर के करीब 110 स्कूल तक सेशन लेकर जाएंगे. फेस्टिवल में ही एक नंद घर नाम से नया वेन्यू बनाया जा रहा है, जिसमें बच्चों के लिए वर्कशॉप रखेंगे. जहां स्टैंड अप कॉमेडी, डांस, लिटरेचर, राइटिंग की कार्यशाला होंगी. वहीं, पिछली बार मुगल टेंट पर बीजेपी राजनेताओं की ओर से उठाए गए सवालों के बावजूद इस बार भी मुगल टेंट बरकरार रहने पर संजॉय ने कहा कि ये सिर्फ एक आर्किटेक्चरल फॉर्म है. जब भी मुगल कहीं जाते थे तो वो अधिकतर टेंट में ही रहते थे. उस फॉर्म के आधार पर मुगल टेंट बनाया गया. वहीं सतरंगी: रेनबो रीडिंग्स नाम से होने वाले एक सत्र में भारतीय भाषा प्रकाशन में सेक्सुअलिटी को अभिव्यक्त किए जाने के विषय पर भी मंथन होगा.
लेखकों से गुलजार होगी गुलाबी नगरी:नेशनल जिओग्राफिक के यूरोप और पश्चिमी एशिया में रीजनल मैनेजर लेखिका आरती प्रसाद, भूतपूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा, ब्लॉकबस्टर बाहुबली त्रयी के लेखक आनंद नीलकंठन, पत्रकार और टेलीविज़न प्रेजेंटर अंजन सुंदरम, नॉन-फिक्शन हिस्ट्री की चौदह किताबों के लेखक बेन मकिन्त्रे, उपन्यासकार और क्रिएटिव डायरेक्टर बोनी गार्मुस, साहित्य के लिए जेन मिचल्सकी पुरस्कार से सम्मानित लेखक गोर्गी गोस्पोदिनोव, पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व गवर्नर और महात्मा गांधी के परपोते गोपाल कृष्ण गांधी, पुलित्ज़र प्राइज से सम्मानित हेर्नन डिआज़, लेखक जोनाथन फ्रीडलैंड, लेखिका कैथरीन रुंडेल, इंटिमेसिज की पुरस्कृत लेखिका कैटी कितामुरा, ब्रिटिश उपन्यासकार निकोलस शेक्सपियर, कोर्ट ऑन ट्रायल की लेखिका सीतल कलंत्री, द लाफ्टर और फोरेन की लेखिका सोनोरा झा शामिल होंगी.