लखनऊ :मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाओं के चलने के भी आसार हैं. आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा. 20 से लेकर 22 फरवरी तक राजधानी लखनऊ में भी तेज हवा चलने के साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है.
मौसम परिवर्तन के कारण :मध्य पाकिस्तान पर प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. एक चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास समुद्र तल से 3.8 किलोमीटर ऊपर स्थित है. बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. कहीं पर भी बारिश नहीं हुई. सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान झांसी में 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभवना :आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली एवं आसपास के क्षेत्रों में आज से तीन दिनों तक तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. गोले भी गिर सकते हैं.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी लखनऊ में रविवार को कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रही. दिन में आसमान साफ रहा. धूप खिली. इससे दिन में पड़ने वाली ठंड का अहसास खत्म हो गया है. वहीं सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ रही है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.