सॉर्बेट तेल की चोरी. (ETV Bharat Chittorgarh) चित्तौड़गढ़.पतंजलि कंपनी के प्लांट में ले जाए जा रहे कीमती तेल के चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी भी कोई और नहीं बल्कि खुद तेल टैंकर का ड्राइवर ही कर रहा था, जिसे कंपनी प्रतिनिधियों ने रंगे हाथों पकड़ा है. इस संबंध में मंगलवाड़ पुलिस थाने में रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने ड्राइवर को डिटेन कर लिया है.
ड्राइवर की इस करतूत को कंपनी प्रतिनिधियों ने रंगे हाथ पकड़ा और ड्राइवर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने चोरी के मामले में ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि कंपनी के सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार और जगदीश द्वारा शंका के आधार पर टैंकर चालक इरफान खान पर नजर रखी गई थी. कर्मचारियों ने ड्राइवर को सॉर्बेट तेल बेचते रंगे हाथ पकड़ा है. शिकायत के बाद ड्राइवर को डिटेन कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-फैक्ट्री से कच्चे माल की चोरी का खुलासा, खरीददार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - Theft From Factory In Udaipur
पीछा कर रंगे हाथों पकड़ा : पतंजलि के अधिकारी अनिल कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कंपनी द्वारा अहमदाबाद गुजरात से सॉर्बेट तेल मंगवाया जाता है. इसका ट्रांसपोर्टेशन टैंकरों के जरिए होता है, लेकिन पिछले कुछ समय से सॉर्बेट तेल चोरी होने की शिकायत आ रही थी. कुछ टैंकर ड्राइवर पर तेल चोरी करने की आशंका थी, ऐसे में एक टैंकर पर नजर रखी गई, जो गुजरात से सॉर्बिट तेल लेकर रवाना हुआ था. इसको पतंजलि हरिद्वार जाना था. शंका के आधार पर निगरानी रखते हुए टैंकर का पीछा किया, तो आज सुबह टैंकर चालक भरतपुर निवासी इरफान खान नारायणपुर टोल प्लाजा के पास एक होटल पर रुका और टैंकर से करीब 440 लीटर सॉर्बिट तेल निकालकर बेच दिया.