ETV Bharat / entertainment

कमल हासन के को-एक्टर का निधन, 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके ये वेटरन तमिल एक्टर - DELHI GANESH PASSES AWAY

तमिल एक्टर दिल्ली गणेश का 80 साल की उम्र में निधन हो गया.

Delhi Ganesh
दिल्ली गणेश का निधन (File)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 10, 2024, 11:20 AM IST

मुंबई: मशहूर तमिल एक्टर 'दिल्ली' गणेश का कल देर रात उनके आवास पर बीमारी के चलते निधन हो गया. उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली उनके परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी. अभिनेता के बेटे महादेवन ने मीडिया को बताया कि उनके पिता बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा, 'कल रात जब हमने उन्हें गोली देने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जिसके बाद डॉक्टर ने उनके निधन की पुष्टि की. परिवार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात 11 बजे निधन हो गया.

कमल हासन थे फेवरेट एक्टर

दिल्ली गणेश ने 3 दशक तक तमिल सिनेमा में काम किया इस दौरान उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ भी काम किया. उन्होंने बालाचंदर की पट्टिना प्रवेशम से अपने करियर की शुरुआत की थी यह फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी. बालाचंदर ने ही उन्हें दिल्ली गणेश नाम दिया था. क्योंकि उन्होंने दिल्ली में एक थिएटर मंडली में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने भारतीय वायुसेना में भी अपनी सेवा दी थी. उनकी आखिरी फिल्म कमल हासन के साथ इंडियन 2 थी और उनके फेवरेट एक्टर भी कमल हासन ही थे.

Delhi Ganesh
दिल्ली गणेश के बेटे महादेवन ने सोशल मीडिया पर दी निधन की जानकारी (Instagram)

इन मशहूर फिल्मों में किया काम

अपने 3 दशक के करियर में गणेश ने लगभग 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपूर्व सगोधरार्गल, नायकन, माइकल मदाना काम राजन, सिंधु भैरवी, तेनाली, जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया. दिल्ली गणेश ने तमिल के अलावा मलायलम, तलुगु और हिंदी में भी कई फिल्में कीं. पासी उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरुस्कार दिया गया वहीं 1994 में उन्हें तमिलनाडु सरकार द्वारा कलईमामणि पुरुस्कार भी दिया गया.

रिपोर्ट्स के मुतबिक दिल्ली गणेश का अंतिम संस्कार 10 नवंबर को होगा. उनका जन्म 1944 में हुआ था. फिल्मो के अलावा गणेश ने टीवी सीरीयल्स और शॉर्ट फिल्मों में काम किया. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम गणेशन था लेकिन बाद में उनका नाम दिल्ली गणेश पड़ा. साउथ इंडस्ट्री को उनके निधन का काफी सदमा लगा है वहीं फैंस भी उनके यूं चले जाने से दुखी हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मशहूर तमिल एक्टर 'दिल्ली' गणेश का कल देर रात उनके आवास पर बीमारी के चलते निधन हो गया. उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली उनके परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी. अभिनेता के बेटे महादेवन ने मीडिया को बताया कि उनके पिता बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा, 'कल रात जब हमने उन्हें गोली देने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जिसके बाद डॉक्टर ने उनके निधन की पुष्टि की. परिवार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात 11 बजे निधन हो गया.

कमल हासन थे फेवरेट एक्टर

दिल्ली गणेश ने 3 दशक तक तमिल सिनेमा में काम किया इस दौरान उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ भी काम किया. उन्होंने बालाचंदर की पट्टिना प्रवेशम से अपने करियर की शुरुआत की थी यह फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी. बालाचंदर ने ही उन्हें दिल्ली गणेश नाम दिया था. क्योंकि उन्होंने दिल्ली में एक थिएटर मंडली में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने भारतीय वायुसेना में भी अपनी सेवा दी थी. उनकी आखिरी फिल्म कमल हासन के साथ इंडियन 2 थी और उनके फेवरेट एक्टर भी कमल हासन ही थे.

Delhi Ganesh
दिल्ली गणेश के बेटे महादेवन ने सोशल मीडिया पर दी निधन की जानकारी (Instagram)

इन मशहूर फिल्मों में किया काम

अपने 3 दशक के करियर में गणेश ने लगभग 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपूर्व सगोधरार्गल, नायकन, माइकल मदाना काम राजन, सिंधु भैरवी, तेनाली, जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया. दिल्ली गणेश ने तमिल के अलावा मलायलम, तलुगु और हिंदी में भी कई फिल्में कीं. पासी उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरुस्कार दिया गया वहीं 1994 में उन्हें तमिलनाडु सरकार द्वारा कलईमामणि पुरुस्कार भी दिया गया.

रिपोर्ट्स के मुतबिक दिल्ली गणेश का अंतिम संस्कार 10 नवंबर को होगा. उनका जन्म 1944 में हुआ था. फिल्मो के अलावा गणेश ने टीवी सीरीयल्स और शॉर्ट फिल्मों में काम किया. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम गणेशन था लेकिन बाद में उनका नाम दिल्ली गणेश पड़ा. साउथ इंडस्ट्री को उनके निधन का काफी सदमा लगा है वहीं फैंस भी उनके यूं चले जाने से दुखी हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.