हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने घर में महिला के अकेले होने के उठाया फायदा, खिड़की की ग्रिल उखाड़ कमरे में घुसकर की वारदात - Theft incident in Sundarnagar - THEFT INCIDENT IN SUNDARNAGAR

सुंदरनगर उपमंडल के जरल गांव में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर कमरे की खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरे में अंदर घुसे थे. वारदात के समय घर पर सिर्फ अकेली महिला ही थी. इसी का फायदा चोरों ने उठा लिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच जुटी हुई है.

खिड़की की ग्रिल उखाड़ कमरे में घुसकर की चोरी
खिड़की की ग्रिल उखाड़ कमरे में घुसकर की चोरी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 5:24 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी इन पर लगाम लगाना मुश्किल हो चुका है. ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत जरल गांव में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लाखों रुपए का सोना चांदी के साथ कैश उड़ा लिया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जुगाहन के जरल गांव में प्रेम चौधरी के घर पर चोरों ने देर रात सेंध लगाकर लाखों रुपए का सोना और चांदी पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्रेम चौधरी की पत्नी रात को घर पर अकेली थी और परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे. घर पर अकेली महिला दूसरे कमरे में सो रही थी. महिला के अकेले होने का फायदा चोरों ने उठा लिया.

खिड़की की ग्रिल तोड़ घुसे अंदर

प्रेम चौधरी की पत्नी सुबह 4:30 बजे उठी तो जिस कमरे में कैश और गहने रखे थे उसका दरवाजा अंदर से लॉक मिला. बाहर आकर देखा तो कमरे की खिड़की की ग्रिल उखड़ी पड़ी थी और अंदर रखा पूरा सामान बिखरा पड़ा था. जांच की गई तो अलमारी में रखे करीब 5 लाख 70 हजार रुपए के गहने और 11 हजार रुपए की नगदी गायब पाई गई. इसके साथ ही चोर अल्मारी में रखी घड़ियां भी साथ ले गए.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

वही, मौका पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोर को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी.

ये भी पढ़ें: दी अर्बन सुबाथू सहकारी सभा का पूर्व सचिव गिरफ्तार, 18 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details