शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को बंजार के जीभी के निकट तांदी गांव में आग्निकांड पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है. विक्रमादित्य सिंह ने गांव का दौरा कर पीड़ितों परिवारों से मुलाकात के साथ साथ राहत कार्यों का जायजा भी लिया. उन्होंने प्रभावितों के लिए राहत के तौर पर निजी रूप से डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान की.
विक्रमादित्य सिंह ने इसके साथ ही आवश्यक सामान जैसे कंबल, खाना पकाने के बर्तन, हाईजीन किट और तिरपाल भी प्रभावित परिवारों को बांटे. इसके अलावा उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने गांव में बिजली, पानी की व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, 'गांव की सड़क को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा और मार्च महीने के पश्चात पूरी सड़क को पक्का करने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि गांव में मकानों के पुनर्निर्माण के लिए सामग्री आसानी से पहुंचाई जा सके.' उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत भी की.
बता दें कि कुल्लू उपमंडल बंजार के तांदी गांव में नए साल के पहले दिन आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. यहां एक गौशाला में लगी आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि साथ लगते 17 मकानों को अपनी जद में ले लिया. इसके अलावा 6 गौशालाएं भी पूरी तरह से जल गईं. प्रशासन ने अग की घटना के तुरंत बाद पीड़ित परिवार को 15-15 हजार की फौरी राहत राशि जारी कर दी थी. एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया था कि, " इस घटना में फिलहाल 10 करोड़ रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है. गौशाला से शुरू हुई आग ने इतना बड़ा नुकसान कर दिया. मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई थी, लेकिन सूखी घास और लकड़ी के चलते आग तेजी से फैलती चली गई और 17 मकान इसकी चपेट में आ गए."