ETV Bharat / state

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले विधायक सुधीर शर्मा, धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस का उठाया मुद्दा - SUDHIR SHARMA ON CENTRAL UNIVERSITY

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस का मुद्दा उठाया.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले विधायक सुधीर शर्मा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले विधायक सुधीर शर्मा (@Sudhir Sharma Post)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 3:55 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला में प्रस्तावित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस में हो रही देरी को लेकर विधायक सुधीर शर्मा ने अब दिल्ली का रुख किया है. विधायक सुधीर शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की और केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस के निर्माण में हो रही देरी का विषय उनके समक्ष उठाया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार नॉर्थ कैंपस के निर्माण के लिए जल्द उचित कदम उठाएगी.

सुधीर शर्मा ने कहा, "धर्मशाला के जदरांगल में प्रस्तावित कैंपस के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है. अब सिर्फ हिमाचल सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपए जमा करवाने की देर है. लेकिन सीएम सुक्खू जानबूझ कर इसे लटका रहे हैं, जिसके चलते धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस का काम शुरू नहीं हो पा रहा है. मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेश प्रधान से मुलाकात कर इस मसले को उठाया है. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार इस पर जल्द सार्थक कदम उठाएगी".

सुधीर शर्मा ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए कांग्रेस को राजनीतिक द्वेष को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए. क्योंकि बेहतर शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है. इसलिए शिक्षण संस्थानों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाना चाहिए. लेकिन प्रदेश सरकार धर्मशाला में प्रस्तावित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस के काम को लटकाने का प्रयास कर रही है.

'धर्मशाला को हाशिए पर धकेलने में जुटी सुक्खू सरकार'

सुधीर शर्मा ने कहा कि राजनीतिक बदले की भावना के चलते धर्मशाला को हाशिए पर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है. धर्मशाला में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के लिए 66 करोड़ की किस्त आ चुकी है. औपचारिकताएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार यहां प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अभी तक अप्रूवल नहीं दे पाई है, जिससे 132 करोड़ का यह प्रोजेक्ट अभी भी अधर में है. जबकि जोरावर स्टेडियम में बनने वाला कन्वेंशन सेंटर भी सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण की राह ताक रहा है. वह जनता के मुद्दों को हर मंच पर उठाते रहेंगे, धर्मशाला का विकास ही उनकी प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के बाद कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने छोड़ी बिजली सब्सिडी, फार्म भर कर बिजली बोर्ड को सौंपा

धर्मशाला: धर्मशाला में प्रस्तावित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस में हो रही देरी को लेकर विधायक सुधीर शर्मा ने अब दिल्ली का रुख किया है. विधायक सुधीर शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की और केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस के निर्माण में हो रही देरी का विषय उनके समक्ष उठाया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार नॉर्थ कैंपस के निर्माण के लिए जल्द उचित कदम उठाएगी.

सुधीर शर्मा ने कहा, "धर्मशाला के जदरांगल में प्रस्तावित कैंपस के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है. अब सिर्फ हिमाचल सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपए जमा करवाने की देर है. लेकिन सीएम सुक्खू जानबूझ कर इसे लटका रहे हैं, जिसके चलते धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस का काम शुरू नहीं हो पा रहा है. मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेश प्रधान से मुलाकात कर इस मसले को उठाया है. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार इस पर जल्द सार्थक कदम उठाएगी".

सुधीर शर्मा ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए कांग्रेस को राजनीतिक द्वेष को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए. क्योंकि बेहतर शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है. इसलिए शिक्षण संस्थानों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाना चाहिए. लेकिन प्रदेश सरकार धर्मशाला में प्रस्तावित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस के काम को लटकाने का प्रयास कर रही है.

'धर्मशाला को हाशिए पर धकेलने में जुटी सुक्खू सरकार'

सुधीर शर्मा ने कहा कि राजनीतिक बदले की भावना के चलते धर्मशाला को हाशिए पर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है. धर्मशाला में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के लिए 66 करोड़ की किस्त आ चुकी है. औपचारिकताएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार यहां प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अभी तक अप्रूवल नहीं दे पाई है, जिससे 132 करोड़ का यह प्रोजेक्ट अभी भी अधर में है. जबकि जोरावर स्टेडियम में बनने वाला कन्वेंशन सेंटर भी सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण की राह ताक रहा है. वह जनता के मुद्दों को हर मंच पर उठाते रहेंगे, धर्मशाला का विकास ही उनकी प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के बाद कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने छोड़ी बिजली सब्सिडी, फार्म भर कर बिजली बोर्ड को सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.