उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में पुजारी के घर चोरी, चोरों ने तोड़ा मेन गेट, नकदी और जेवरात लेकर फरार

चावमंडी मोहल्ले में है पुजारी सुनील दत्त शर्मा का घर, एक लाख नकदी और पांच लाख के जेवरात की चोरी का अनुमान

THEFT INCIDENT IN ROORKEE
रुड़की में पुजारी के घर चोरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2024, 8:53 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में चोरों ने मंदिर के पुजारी के घर का ताला तोड़कर एक लाख की नकदी और करीब पांच लाख के जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी घर के पास ही मंदिर में सोए हुए थे. सुबह जब उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़तात की. पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले.

दरअसल, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी मोहल्ले में सुनील दत्त शर्मा का मकान है. सुनील दत्त शर्मा घर के पास में ही स्थित गीता भवन मंदिर के पुजारी हैं. सुनील दत्त शर्मा रात के समय अपनी पत्नी के साथ मंदिर में ही सोते हैं, जबकि उनके मकान का ताला लगा रहता है. रात के समय मकान बंद होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात मेनगेट का ताला तोड़ दिया. चोरों ने मकान के अंदर घुसकर ऊपरी मंजिल पर बने कमरे का भी ताला तोड़ दिया. चोरों ने मकान के अंदर घुसकर आलमारी का भी लॉक तोड़ दिया.

चोरों ने आलमारी और संदूक (बक्सा) में रखी करीब एक लाख की नकदी और लगभग चार लाख रुपये के जेवरात और अन्य सामान समेट लिया. इस दौरान चोरों ने कमरे का कोना-कोना खंगाला, चोरों ने कमरे में रखा सारा सामान अस्त व्यस्त कर दिया. माल समेटने के बाद चोर बड़े ही आराम से फरार हो गए. शनिवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी घर पहुंचे तो मेनगेट का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त फैला था. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की छानबीन की. मंदिर के पुुजारी के मुताबिक घर से करीब एक लाख की नकदी और पांच लाख के जेवरात चोरी हुए हैं. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें-ऑनलाइन गेमिंग के लिए नाबालिग ने दोस्तों के साथ मिलकर रची साजिश, अपने ही घर में दिया चोरी को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details