रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में चोरों ने मंदिर के पुजारी के घर का ताला तोड़कर एक लाख की नकदी और करीब पांच लाख के जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी घर के पास ही मंदिर में सोए हुए थे. सुबह जब उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़तात की. पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले.
दरअसल, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी मोहल्ले में सुनील दत्त शर्मा का मकान है. सुनील दत्त शर्मा घर के पास में ही स्थित गीता भवन मंदिर के पुजारी हैं. सुनील दत्त शर्मा रात के समय अपनी पत्नी के साथ मंदिर में ही सोते हैं, जबकि उनके मकान का ताला लगा रहता है. रात के समय मकान बंद होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात मेनगेट का ताला तोड़ दिया. चोरों ने मकान के अंदर घुसकर ऊपरी मंजिल पर बने कमरे का भी ताला तोड़ दिया. चोरों ने मकान के अंदर घुसकर आलमारी का भी लॉक तोड़ दिया.