रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो गया है. जहां शासन स्तर से जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक की कमान मिली है, वहीं ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, मगर सरकार उनकी मांगों पर कार्यवाही करती नहीं दिख रही है. रुद्रप्रयाग में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने अपने कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितता के सवालों के जवाब में उन्होंने एसआईटी जांच कराने की बात कही.
निवर्तमान अध्यक्ष और प्रशासक जिला पंचायत अमरदेई शाह ने कहा यदि उनके कार्यकाल में कोई अवैध कार्य हुए हैं तो इसको लेकर प्रदेश की धामी सरकार एसआईटी जांच कर सकती है. कार्यकाल के दौरान कुछ सदस्यों ने सिर्फ माहौल को खराब करने का काम किया. बेवजह परेशान कर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और जब वे इसमें सफल नहीं हो पाए तो वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाने लगे. अमरदेई शाह ने कहा अगर वित्तीय अनियमितता का आरोप हैं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एसआईटी जांच बिठानी चाहिए. वरना सूचना का अधिकार के तहत जानकारी ली जा सकती है.
शाह ने कहा राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं. जब अविश्वास लाया गया तो अच्छे और बुरे का भी पता चल गया. कुछ सदस्यों ने षड़यंत्र रचने की भरसक कोशिश की, लेकिन जनता का विश्वास हमेशा साथ रहने से हर समस्या का समाधान हो गया. शाह ने कहा कि विषम परिस्थितियों वाले शिक्षा के केन्द्रों को दुरूस्त करने का काम इन पांच सालों में हुआ है. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य हुए हैं. स्कूलों में शौचालय, पानी की व्यवस्था के साथ ही नये भवनों का निर्माण हुआ है. केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सोनप्रयाग में बनी पार्किंग से जिला पंचायत की आय में दोगुना इजाफा हुआ है. केदारनाथ यात्रा में प्रीपेड काउंटर का कार्य जिला पंचायत को मिले.