ETV Bharat / state

मसूरी में अवैध निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

उत्तराखंड युवा बेरोजगार संघ के सचिव नितिन दत्त धरने पर बैठे थे, अवैध निर्माण के खिलाफ खोला था मोर्चा

DHARNA AGAINST MDDA
मसूरी में अवैध निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना समाप्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में उत्तराखंड सचिवालय व्यवस्था अधिकारी द्वारा नियमों को उल्लंघन कर किए गए निर्माण का विरोध हो रहा है. जिसे लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सचिव नितिन दत्त और सामाजिक कार्यकर्ता मोहन कैन्तूरा पिछले तीन दिनों से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के मसूरी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद मामले में एक्शन हुआ.

मसूरी उत्तराखंड युवा बेरोजगार संघ के सचिव नितिन दत्त ने बताया मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूब गए हैं. मसूरी में मसूरी देहरादून रोड जेपी बैंड के पास सचिवालय व्यवस्था अधिकारी ने सभी नियमों को ताक पर रखकर सरकारी नाले को दबाकर एक भव्य निर्माण कर दिया है. उस निर्माण को आवासीय दिखाया गया, जबकि वर्तमान में उसका व्यावसायिक रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा वह पिछले एक साल से इस अवैध निर्माण को लेकर शिकायत कर रहे हैं, मगर भ्रष्टाचार में लिप्त एमडीडीए के अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं थे. जिसको लेकर उन्होंने शनिवार देर शाम अपने सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ता मोहन कैन्तुरा के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया.

उन्होने बताया सोमवार को एमडीडीए के अधिकारी ने अवैध निर्माण का चालान कर केस दर्ज कर दिया. जिसके बाद उनके द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा मसूरी में बड़े पैमाने में एमडीडीए के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर बड़े-बड़े निर्माण करा रहे हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा एक या दो कमरों के निर्माण करने पर तत्काल कार्रवाई कर उसके सीलिंग और ध्वस्तीकारण की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा जल्द ही वे मसूरी एमडीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अधिशासी अभियंता आनंद राम आर्य ने बताया कुछ लोगों ने जेपी बैंड के पास हुए निर्माण को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है. संयुक्त सचिव एमडीडीए के न्यायालय में केस दर्ज कर दिया गया है.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में उत्तराखंड सचिवालय व्यवस्था अधिकारी द्वारा नियमों को उल्लंघन कर किए गए निर्माण का विरोध हो रहा है. जिसे लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सचिव नितिन दत्त और सामाजिक कार्यकर्ता मोहन कैन्तूरा पिछले तीन दिनों से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के मसूरी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद मामले में एक्शन हुआ.

मसूरी उत्तराखंड युवा बेरोजगार संघ के सचिव नितिन दत्त ने बताया मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूब गए हैं. मसूरी में मसूरी देहरादून रोड जेपी बैंड के पास सचिवालय व्यवस्था अधिकारी ने सभी नियमों को ताक पर रखकर सरकारी नाले को दबाकर एक भव्य निर्माण कर दिया है. उस निर्माण को आवासीय दिखाया गया, जबकि वर्तमान में उसका व्यावसायिक रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा वह पिछले एक साल से इस अवैध निर्माण को लेकर शिकायत कर रहे हैं, मगर भ्रष्टाचार में लिप्त एमडीडीए के अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं थे. जिसको लेकर उन्होंने शनिवार देर शाम अपने सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ता मोहन कैन्तुरा के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया.

उन्होने बताया सोमवार को एमडीडीए के अधिकारी ने अवैध निर्माण का चालान कर केस दर्ज कर दिया. जिसके बाद उनके द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा मसूरी में बड़े पैमाने में एमडीडीए के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर बड़े-बड़े निर्माण करा रहे हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा एक या दो कमरों के निर्माण करने पर तत्काल कार्रवाई कर उसके सीलिंग और ध्वस्तीकारण की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा जल्द ही वे मसूरी एमडीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अधिशासी अभियंता आनंद राम आर्य ने बताया कुछ लोगों ने जेपी बैंड के पास हुए निर्माण को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है. संयुक्त सचिव एमडीडीए के न्यायालय में केस दर्ज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.