नालंदा: बिहार के नालंदा में तीन अपराधियों ने शिक्षक के घर घुसकर दिनदहाड़े 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी ली. चोरी करने के बाद भाग रहे अपराधियों को शिक्षक के मकान मालिक ने पकड़ने की कोशिश तो उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के बाद तीनों बदमाश चोरी का सामान लेकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एफएसएल की टीम को साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया.
क्या है घटनाःघटना लहेरी थाना क्षेत्र बड़ी पहाड़ी मोहल्ले की है. पीड़ित शिक्षक का नाम सच्चिदानंद प्रसाद है. वो किराये के मकान में रहते हैं. सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे स्कूल गये थे. उनके घर के अन्य लोग राजगीर मेला देखने गये थे. उन्होंने घर में सीसीटीवी लगवा रखा है. करीब तीन बजे मोबाइल फोन पर उसने घर के अंदर कुछ लोगों को देखा. तुरंत इसकी जानकारी अपने मकान मालिक को दी. वो तत्काल मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों को घर से निकलते देखा.
मकान मालिक को मारी गोलीः मकान मालिक ने चोर को पकड़ना चाहा. एक बदमाश को पकड़ लिया था. कुछ दूरी पर बाइक पर दो अपराधी बैठे थे. उनमें एक आया और पिस्टल निकालकर मास्टर के मकान मालिक पर गोली चला दी. इसके बाद तीनों बाइक पर बैठकर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार गोली मकान मालिक की बांह को छूकर निकल गयी. वो ठीक है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.