बाड़मेर.जिले में एक मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना सामने आई है. शातिर बदमाश ने फिल्मीअंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया. चोर मोबाइल शोरूम के पास की बिल्डिंग के सहारे शोरूम के शीशे तोड़कर तीसरी मंजिल में घुसा और शोरूम से महंगे मोबाइल और कैश चुरा कर फरार गया. चोरी की घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
धोरीमन्ना थानाधिकारी माणकराम विश्नोई ने बताया कि गुरुवार देर रात मालाणी मोबाइल के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी हुई. सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश मुंह पर कम्बल ओढ़कर शोरूम के अंदर चोरी करता हुआ नजर आ रहा है. वह महंगे आईफोन ओर एंड्राइड मोबाइल सहित कैश आदि लेकर रफूचक्कर हो गया. दुकानदार शुक्रवार सुबह जब मोबाइल शोरूम खोलने पहुंचा तो तीसरी मंजिल के शीशे टूटे मिलने पर होश उड़ गए. शोरूम में रखे मोबाइल को संभाला और सीसीटीवी चैक किए तो चोर नजर आया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.