उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले ताला तोड़ा फिर घर में घुसकर बनाया खाना, दावत उड़ाकर सामान ले उड़े - Theft in Pauri - THEFT IN PAURI

Theft in Many Houses in Dudharkhal Area पौड़ी में चोरों ने लोगों की नींद तो उड़ा ही रखी है, साथ ही पुलिस प्रशासन के नाक में दम कर दिया है. जहां चोर खाली पड़े गांवों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो रहे हैं. खास बात ये है कि चोरी करने से पहले चोर भरपेट खाना खाने के साथ ही आराम भी फरमा रहे हैं. ऐसा ही वाक्या दुधारखाल क्षेत्र में देखने को मिला है.

Theft in Many Houses in Dudharkhal Area
दुधारखाल में चोरी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 29, 2024, 7:01 PM IST

श्रीनगर:पहाड़ों में बंद पड़े घर चोरों का नया ठिकाना बन गया है. जहां चोर फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. न तो किसी को इनके आने की भनक लग रही है, न ही जाने की. लोगों को लंबे समय बाद चल रहा है कि उनके घर में चोरी हो गई है. ऐसे ही घटनाएं पौड़ी जिले के गांवों में देखने को मिल रहा है.

खाली पड़े गांवों में चोरी की हो रही घटनाएं:दरअसल, पौड़ी जिले में बीते लंबे समय से ऐसी चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां चोर पहले घर में खाना बना रहे हैं, फिर दावत उड़ाकर घर में रखा सामान लेकर रफूचक्कर हो रहे हैं. इसके लिए उत्तराखंड के खाली पड़े गांवों को चोर निशाना बना रहे हैं. जहां चोर ताले लगे घरों में आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

पेटभर खाना खाने के बाद सामान उड़ा रहे चोर: ताजा मामला पौड़ी जिले के सतपुली तहसील के दुधारखाल क्षेत्र का है. जहां चोरों ने 4 घरों को खंगाला. दुधारखाल के गुदेठा गांव के बलबीर सिंह ने बताया कि वो गांव में कम रहते हैं. उन्हें सूचना मिली थी कि उनके घर पर चोरी हुई है. इसके बाद वे गांव लौटे. उन्होंने बताया कि यहां चोरों ने पहले तो उनके घर का ताला तोड़ किचन में खाना बनाया. जिसके जूठे बर्तन अभी भी वहां पर पड़े हुए हैं. इसके बाद घर में रखे बेशकीमती सामान चुरा कर ले गए.

घरों में घुसकर आराम भी फरमा रहे चोर: वहीं, पौड़ी निवासी गणेश लाल का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो घरों में घुसकर आराम भी फरमा रहे हैं. उनके घर पर चोरों ने गद्दे आदि बिछाकर रात भर आराम भी किया. साथ ही चोरी की घटना को अंजाम भी दिया. उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अन्य लोगों के घरों में भी चोरी हुई है.

क्या बोली पुलिस?मामले में सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी का कहना है कि बताया कि उन्हें इस घटना की मौखिक सूचना मिली. जिसके चलते वो घटनास्थल भी गए. उन्होंने बताया कि इन घरों में रहने वाले अधिकांश लोग पलायन कर दिल्ली, गाजियाबाद या अन्य शहरों में चले गए. जिसके चलते इन घरों में कोई नहीं रहता है. ऐसे में चोर इन घरों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो घटना के संबंध में जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details