रामनगरः वन प्रभाग तराई पश्चिमी के बैलपड़ाव रेंज के छोई क्षेत्र में नए पर्यटन जोन खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है. रविवार को ग्रामीणों ने महापंचायत कर प्रस्तावित नए पर्यटन जोन खोलने का विरोध जताया. ग्रामीणों ने कहा कि इससे हिंसक वन्य जीवों के वास स्थलों पर जिप्सियों और मानव का दखल होगा, जिससे वन्य जीव जंगलों से बाहर निकल आबादी की तरफ बढ़ेंगे. इससे मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ेंगी.
गौर है कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे हुए रामनगर वन विभाग तराई पश्चिमी के बैलपड़ाव रेंज में एक नया पर्यटन जोन चांदनी खोला जाना प्रस्तावित है. नया पर्यटन जोन चांदनी छोई ग्रामीण क्षेत्र से होकर निकलेगा. इस नए पर्यटन जोन के खोले जाने की सुगबुगाहट के बाद से ही ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को अलग-अलग क्षेत्रों के दर्जनों ग्रामीणों ने रामनगर की छोई चौराहे पर महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि अगर पर्यटन जोन को खोला गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ग्रामीणों ने कहा कि रामनगर में लगातार नए पर्यटन जोन खोले जा रहे हैं. जिप्सियां और पर्यटकों के जंगल में जाने से जानवर गांव में आ रहे हैं. शाम होते ही वन्य जीव गांव में दहाड़ रहे हैं. वन्य जीव उनके मवेशियों और पालतू जानवरों को भी मार रहे हैं. ग्रामीणों का जंगल जाना दूभर हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि चांदनी पर्यटन जोन को खोलने का प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो ग्रामीण आंदोलन के साथ ही हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे.
वहीं रामनगर तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्य का कहना है कि कुछ लोग क्षेत्र के ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस जोन को खोलने से पहले वन विभाग द्वारा तकनीकी सर्वे कराया गया है. केयरिंग कैपेसिटी के मुताबिक यह जोन फिट पाया गया है.
ये भी पढ़ेंः वन्यजीवों के साथ पर्यटन नगरी बनेगा कॉर्बेट, रामनगर को लेकर भी होंगे बड़े काम, बोले गढ़वाल सांसद