ETV Bharat / state

हरिद्वार में धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, लोगों ने कही ये बात - LOUDSPEAKER REMOVED IN HARIDWAR

हरिद्वार में पथरी पुलिस-प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रही.

Loudspeakers removed from religious places
धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2025, 11:58 AM IST

हरिद्वार: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कराते हुए हरिद्वार पथरी पुलिस व प्रशासन ने धनपुरा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई की. लाउडस्पीकरों को हटाने के पीछे की वजह ध्वनि प्रदूषण बताया गया है. चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. मानकों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार के धनपुरा क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी. आगामी बोर्ड परीक्षाओं के चलते विद्यार्थी भी खासी परेशानी हो रही थी. शिकायत मिलने पर पर फेरूपुर चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक ने दोनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए. सुधांशु कौशिक ने बताया कि दो धार्मिक स्थलों पर अधिक ध्वनि के कारण नियमों का उल्लंघन हो रहा था, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने लाउडस्पीकर उतार दिए हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और मानकों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान तहसीलदार प्रियंका और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों में ध्वनि का स्तर तय मानकों के अनुरूप ही होना चाहिए. प्रशासन ने दोनों समुदायों से धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह कार्रवाई किसी एक पक्ष के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के निर्देशों का सम्मान करने और नियमों का पालन करने की बात कही.
पढ़ें-देहरादून के स्कूल में ध्वस्त मजार का फिर करा लिया निर्माण, ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कराते हुए हरिद्वार पथरी पुलिस व प्रशासन ने धनपुरा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई की. लाउडस्पीकरों को हटाने के पीछे की वजह ध्वनि प्रदूषण बताया गया है. चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. मानकों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार के धनपुरा क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी. आगामी बोर्ड परीक्षाओं के चलते विद्यार्थी भी खासी परेशानी हो रही थी. शिकायत मिलने पर पर फेरूपुर चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक ने दोनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए. सुधांशु कौशिक ने बताया कि दो धार्मिक स्थलों पर अधिक ध्वनि के कारण नियमों का उल्लंघन हो रहा था, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने लाउडस्पीकर उतार दिए हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और मानकों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान तहसीलदार प्रियंका और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों में ध्वनि का स्तर तय मानकों के अनुरूप ही होना चाहिए. प्रशासन ने दोनों समुदायों से धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह कार्रवाई किसी एक पक्ष के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के निर्देशों का सम्मान करने और नियमों का पालन करने की बात कही.
पढ़ें-देहरादून के स्कूल में ध्वस्त मजार का फिर करा लिया निर्माण, ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.