देहरादून: विकास नगर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो ट्रकों की भिडंत हो गई. जिसके बाद दोनों में आग लग गई और आग की चपेट में आने से एक वाहन चालक की मौत हो गई.
ऐसा लग रहा है कि इस सड़क पर जो डायवर्जन किया गया है वो सही नहीं लग रहा है. कंपनी द्वारा डायवर्जन प्रॉपर नहीं लग रहा था मौके पर जांच की जा रही है-एसपी देहात रेनू लोहनी
पूरा मामला बल्लूपुर पहुंच राष्ट्रीय राजमार्ग मटक माधुरी गांव के पास का है, यहां तड़के सुबह करीब 4:00 बजे दो ट्रकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. देखते ही देखते ट्रकों में जबरदस्त आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक वाहन चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है निर्माणधीन फोर लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग की वजह से इस जगह को वनवे किया गया था जिसकी वजह से वाहनों में टक्कर हो गई.
एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि करीब चार बजे के आसपास ये हादसा हुआ है. जिसमे एक डंपर और खाली ट्रक के बीच टक्कर हुई है. डंफर में सीमेंट ब्रिक्स रखी हुई है ये देहरादून की तरफ आ रहा था और दूसरा डंफर खाली देहरादून की तरफ से बाहर जा रहा था. इन दोनों की आपस में टक्कर हुई है. जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है. इस मामले में अभी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-नैनीताल में बड़ा हादसा, कंस्ट्रक्शन मटेरियल से भरा ट्रक झील में गिरा, चालक की मौत
ये भी पढ़ें- बेहिसाब स्पीड में थी कार, डिवाइडर फांदकर पेड़ से टकराई, चपेट में आया बुलेट सवार
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में बड़ा हादसा, सिलेंडर से भरा ट्रक गहरी खाई में गिरा