खूंटी : जिले में चोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आज फिर खूंटी पुलिस ने दो चोरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी का टीवी व अन्य सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार चोरों में नितिन नायक व नीरज वर्मा शामिल हैं. चोरी का सामान खरीदने वाले अजय नायक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जिले के शहरी क्षेत्रों में पिछले डेढ़ माह से लगातार चोरी की वारदातों का उद्भेदन हो रहा है. चोरों द्वारा चुराए गए सामान के साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि बुधवार को खूंटी पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उनके अन्य साथियों व चोरी का सामान खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि चोरी के बढ़ते मामलों में यह गिरफ्तारी खूंटी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है, लेकिन डेढ़ माह में एक दर्जन से अधिक चोरी के मामले प्रकाश में आए, लेकिन मात्र चार मामले ही थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज की गई.
अन्य मामलों में स्थानीय लोगों ने चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई. इससे समझा जा सकता है कि पुलिस व शहरवासियों के बीच बेहतर समन्वय का अभाव है. हालांकि डीएसपी ने कहा है कि लोग बेझिझक थाने पहुंचकर चोरी व अन्य अपराध के मामले दर्ज कराएं, ताकि पुलिस समय पर कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिला सके.
डीएसपी ने यह भी कहा कि झारखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोक शिकायत समाधान योजना के तहत लोग थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. गौरतलब है कि आज गिरफ्तार चोरों में महादेवटोली निवासी नितिन नायक और हटिया (वर्तमान में) दतिया निवासी नीरज वर्मा शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले महादेवटोली निवासी अजय नायक को भी गिरफ्तार किया है.