राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भगवान के घर चोरी: हनुमान मंदिर से चांदी का छत्र और दानपात्र से नकदी ले गए चोर - Theft in Jaipur temple - THEFT IN JAIPUR TEMPLE

जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में श्यामवालों की ढाणी में स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर से चोर चांदी का छत्र और दानपात्र से नकदी चुरा ले गए. वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Theft in Hanuman Temple of Jaipur
जयपुर के मंदिर में चोरी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 5:05 PM IST

जयपुर.राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में श्यामवालों की ढाणी स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है. बीती देर रात चोर मंदिर से भगवान का चांदी का छत्र और दान पत्र से रुपए चोरी कर ले गए. इसके साथ ही मंदिर से अन्य सामान भी चोरी कर ले गए. यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जयसिंहपुरा खोर थाने के सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल के मुताबिक श्याम वालों की ढाणी निवासी सुरेश सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बीती देर रात करीब 2 बजे चोरों ने दान पत्र तोड़कर चोरी कर ली. मंदिर के ताले तोड़कर चांदी का छत्र चोरी कर ले गए. मंदिर के रसोईघर से भी सामान चोरी हुआ है. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई.

पढ़ें:भगवान के घर चोरों ने बोला धावा, नगदी आभूषण किए पार, वारदात CCTV में कैद

मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ नजर आ रहा है. मंदिर में घुसकर दान पत्र को तोड़कर उसमें से रुपए निकलता हुआ भी दिखाई दे रहा है. मंदिर में से छत्र और अन्य सामान चोरी करके ले जाता हुआ चोर नजर आ रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है. घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया गया है. आसपास के इलाके में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें:चोरों ने सोमनाथ मंदिर को बनाया निशाना, नकदी के साथ पीतल के घंटे भी ले गए

स्थानीय लोगों और मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि मंदिर में पहले भी चार-पांच बार चोरी हो चुकी है. पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई जा चुकी है. लेकिन अभी तक चोर पकड़ में नहीं आए हैं. इससे चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. इलाके में भी आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं. पुलिस को चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details