धौलपुर. जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला कंचनपुर थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव का है, जहां अज्ञात चोरों ने तीन मकानों को निशाना बनाते हुए करीब चार लाख की नकदी के साथ लाखों की कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ किया है. घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. चोरी की घटनाओं को बीती रात अंजाम दिया गया है.
अज्ञात चोरों ने सबसे पहले रामप्रवेश पुत्र अमर सिंह के मकान को निशाना बनाया है. मकान में सेंध लगाकर चार लाख की नकदी के साथ सोने चांदी के आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ किया. दूसरी चोरी की घटना विश्वनाथ पुत्र घूरे लाल के घर पर हुई जहां चोरों ने मकान के अंदर से 10 हजार की नकदी के साथ आभूषणों को चुराया. तीसरी घटना केशव पुत्र घूरे के घर हुई जहां चोरों ने संदूक, बक्सा और अलमारी का लॉक तोड़कर लाखों कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ किया. मंगलवार सुबह पीड़ितों ने सामान बिखरा देखा तो होश उड़ गए. घटना से गांव में हड़कंप मच गया.