झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावधान! कहीं आपके खाली घर की रेकी तो नहीं हो रही! पलामू में 17 माह में 49 घरों में हुई चोरी - Theft In Palamu

Thieves eye on closed houses in Palamu.यदि आप अपने घर का ताला बंद कर लंबी छुट्टी बीताने बाहर जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. लंबे समय तक पुलिस को बिना बताए घर खाली छोड़ने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपके बंद घर को कोई कभी भी निशाना बना सकता है.

Theft In Closed Houses In Palamu
पलामू का मेदिनीनगर टाउन थाना. (कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत))

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 2:20 PM IST

पलामूःजिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. खासकर चोर गिरोह खाली पड़े घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. पलामू पुलिस से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो पलामू में जनवरी 2023 से मई 2024 तक 397 चोरी की घटनाएं हुई हैं. जिसमें से 270 घटनाएं घरों में चोरी की हैं. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में ही सिर्फ 17 माह में 49 घरों में चोरी हुई है. 95 प्रतिशत चोरी की वारदातें खाली घरों में हुई हैं. चोर खाली घरों की रेकी करवा रहे हैं और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की घटनाओं को लेकर पलामू पुलिस की जांच में कई बातों का खुलासा हुआ है.

पहले करते हैं खाली घरों की रेकी, फिर एक-दो दिन बाद करते हैं चोरी

पलामू पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है चोर गिरोह के सदस्य पहले खाली घरों को चिन्हित करते हैं. उसके बाद उसकी रेकी करना शुरू करते हैं. दो से तीन दिन लगातार घर में ताला रहने के बाद चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. चोर रेकी करवाने के लिए कई तरह का सहारा लेते हैं. चोर मोहल्ले में ऐसे ही घूमते हैं इस दौरान एक-एक घर पर अपनी नजर रखते हैं.

इसके अलावा चोर फेरीवाले के साथ-साथ अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों की मदद से घरों रेकी करते हैं. लगातार घरों में ताला बंद देखने के बाद चोर चोरी करते हैं. 2023 से अब तक पलामू पुलिस ने विभिन्न इलाकों से 60 से अधिक चोरों को गिरफ्तार किया है. मेदिनीनगर इलाके में आधा दर्जन से अधिक चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चोरों का अलग-अलग और छोटा-छोटा ग्रुप है जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

पुलिस लगातार कर रही है अपील, लोग नहीं देते हैं सूचना

पलामू पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार आम लोगों से खाली घर की जानकारी साझा करने की अपील कर रही है. पुलिस विभाग की ओर से थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारियों का नंबर सार्वजनिक किया है. पुलिस की अपील का आम लोगों पर प्रभाव नहीं दिख रहा है. 2023 से 2024 के बीच पलामू के विभिन्न इलाकों में खाली घरों की जानकारी संबंधी कॉल नहीं आये हैं.

लंबे समय के लिए घर बंद कर जा रहे हैं तो पुलिस को दें जानकारीः थाना प्रभारी

इस संबंध में मेदिनीनगर टाउन के थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा कि पुलिस चोर गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. अधिकतर चोरी की घटनाएं खाली घरों में होती हैं. पुलिस आम लोगों से लगातार अपील कर रही है कि घर खाली की जानकारी पुलिस से साझा करें, ताकि इलाके में पेट्रोलिंग की जा सके. चोर गिरोह खाली घरों की रेकी करते हैं. उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें-

पलामू में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों लेकर फरार

सरहद की सुरक्षा में तैनात जवान का घर नहीं है सुरक्षित, लाखों के जेवरात ले गए चोर

हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना, कार्यालय से लैपटॉप और प्रिंटर ले भागे चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details