हजारीबागः जिला में अज्ञात अपराधियों ने सरेआम कटकमदाग प्रखंड प्रमुख विनीता कुमारी के पति उदय साव की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात शहर के झील परिसर के आसपास हुई है. बताया जा रहा है अपराधियों ने सिर पर गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद उदय साव को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया.
मामले की सूचना मिलते ही हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह और जिले के कई आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिवार से घटना की जानकारी ली. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि अब तक यह पूरा मामला ब्लाइंड है. आखिर उदय झील परिसर क्यों गए थे. किससे मुलाकात करने के लिए गए थे, इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है. बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.
उदय साव कटकमदाग के पूर्व मुखिया और कांग्रेस पार्टी के नेता थे. हाल के दिनों में वे राजनितिक तौर पर काफी सक्रिय हुए थे. खासतौर पर विधानसभा चुनाव के वक्त. सामाजिक तौर पर भी वे लोगों से जुडे़ हुए थे, जिससे इलाके में उनका काफी प्रभाव था. घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके कार्यकर्ता और इलाके के नेता अस्पताल पहुंचे थे.
इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने हजारीबाग के विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में तीन लोगों की हत्या हजारीबाग में हुई है. इससे पहले मंजीत यादव की हत्या हुई थी. उनकी मौत का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है. दूसरी ओर एक अन्य घटना में बड़कागांव स्थित प्रकाश ठाकुर के घर में घुसकर गोली मारी दी गई थी. मुन्ना सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की तफ्तीश की जाए. हत्या का कारण क्या है और इस हत्याकांड के पीछे कौन लोग है, इसका खुलासा होना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में हैवान बना शख्स, भाई की पीट-पीटकर की हत्या