लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के सुग्गी मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतकों में नवीन टोप्पो और वाल्टर कुजूर शामिल हैं. दोनों महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले थे.
दरअसल नवीन टोप्पो और अन्य लोग एक बोलेरो से महुआडांड़ में शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शादी समारोह खत्म होने के बाद सभी लोग चैनपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुखी मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल कार में ही फंस गए.
बाद में घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को कार से बाहर निकाला. इनमें से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अर्जुन केरकेट्टा, जेम्स टोप्पो और असित टोप्पो को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
मोड़ के कारण हुआ हादसा
इस हादसे का मुख्य कारण तीखा मोड़ बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
बोकारो में यात्रियों से भरा वाहन पलटा, दो महिलाओं की मौत, कई घायल
रांची-टाटा रोड पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में हादसा, एलपीजी से भरा टैंकर बीच सड़क पर पलटा