ETV Bharat / state

जिसे चप्पे-चप्पे की थी जानकारी उसी ने खंगाल दिया घर, मध्य प्रदेश से जुड़े तार! - THEFT IN HOUSE

रामगढ़ में होटल मालिक के घर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं।

accused arrested for theft at hotel owner house in Ramgarh
रामगढ़ में चोरी का आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2024, 9:47 PM IST

रामगढ़ः जिला में होटल मालिक के घर में हुई भीषण चोरी का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कर लिया है. पुलिस ने चोर के साथ चोरी किए गये लगभग पंद्रह लाख रुपए नकद, सोने, चांदी और हीरे के जेवरात को बरामद किया है. इस घटना के तार अन्य राज्य से भी जुड़े हैं. रामगढ़ एसपी ने इस खुलासे को लेकर प्रेस वार्ता की.

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने भीषण चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया. टीम ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान चोर ने सीसीटीवी कैमरे को मोड़ दिया था. जिससे उसकी गतिविधि का पता नहीं चल पाए. लेकिन मोहल्ले में लगे कई अन्य दूसरे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई.

जब उसकी पहचान होटल मालिक से कराई गई तो होटल मलिक ने उसकी पहचान मध्य प्रदेश के सागर निवासी आनंद धानक नामक होटल के पुराने स्टाफ के कर्मी में के रूप में की. आंनद धानक मुंह में मास्क लगाकर दूसरे घर की छत से होटल के ऊपर बने होटल मालिक के घर में घुसा था. घर का अलमीरा तोड़कर जेवर और रुपयों की चोरी कर उसी रास्ते से भाग गया.

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद मिले साक्ष्य के आधार पर जब तहकीकात शुरू हुई तब यह पता चला कि होटल के पुराने स्टाफ ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी को अनुसंधान के लिए सागर (मध्य प्रदेश) भेजा गया. सागर जिला के स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्राथमिकी अभियुक्त आकाश धानक (पिता संतोष उर्फ रघु धानक, ग्राम-मछरिआई, संत कबीर वार्ड नं0-37, गुड्डा, पार्षद घर के पीछे थाना-मोतीनगर, जिला-सागर (मध्य प्रदेश)) को उसके घर से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गए रुपये में से कुल 14,31,120 कैश और जेवरात को बरामद किया गया. इस कांड का उद्भेदन 48 घंटे के अंदर किया गया है. इसके साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी और चोरी हुए नकद, जेवरात की बरामदगी हो पायी है. अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश से रामगढ़ लाया गया है, जिसे जेल में भेज दिया गया है.

क्या था मामला

गुरुवार 29 नववंबर को होटल वेव्स के मालिक संजीव चड्ढा अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए रांची गये थे. इसी का फायदा उठाकर इसी होटल के पुराने स्टाफ ने होटल के ऊपरी तल्ले में उनके आवास में छत के रास्ते घर में घुसकर घर का दरवाजा, अलमारी, वॉल लॉकर तोड़कर नकद सहित जेवरात की चोरी करके फरार हो गया. 30 नवंबर को रामगढ़ थाना अंतर्गत द वेब्स रेस्टुरेंट, शिवाजी रोड, रामगढ़ के मालिक संजीव कुमार चड्डा जब पूरे परिवार के साथ घर पहुंचे तो देखा कि घर का अलमीरा तोड कर नकद करीब 20 लाख रुपया एवं सोने, चांदी, हीरे के जेवारात की चोरी हो चुकी है. इसके बाद पूरे मामले को लेकर रामगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें- रांची में बंद घर में चोरी, चोरों ने जेवर और कैश पर किया हाथ साफ, जाते-जाते घर का सामान किया बर्बाद

इसे भी पढ़ें- पलामू में जेवर कारोबारी के घर भीषण डकैती, 20 लाख के जेवर समेत 2.5 लाख नकद उड़ा ले गए चोर

इसे भी पढ़ें- 4 जिलों का वांटेड अपराधी गिरफ्तार, 31 कांडों का है अभियुक्त, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

रामगढ़ः जिला में होटल मालिक के घर में हुई भीषण चोरी का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कर लिया है. पुलिस ने चोर के साथ चोरी किए गये लगभग पंद्रह लाख रुपए नकद, सोने, चांदी और हीरे के जेवरात को बरामद किया है. इस घटना के तार अन्य राज्य से भी जुड़े हैं. रामगढ़ एसपी ने इस खुलासे को लेकर प्रेस वार्ता की.

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने भीषण चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया. टीम ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान चोर ने सीसीटीवी कैमरे को मोड़ दिया था. जिससे उसकी गतिविधि का पता नहीं चल पाए. लेकिन मोहल्ले में लगे कई अन्य दूसरे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई.

जब उसकी पहचान होटल मालिक से कराई गई तो होटल मलिक ने उसकी पहचान मध्य प्रदेश के सागर निवासी आनंद धानक नामक होटल के पुराने स्टाफ के कर्मी में के रूप में की. आंनद धानक मुंह में मास्क लगाकर दूसरे घर की छत से होटल के ऊपर बने होटल मालिक के घर में घुसा था. घर का अलमीरा तोड़कर जेवर और रुपयों की चोरी कर उसी रास्ते से भाग गया.

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद मिले साक्ष्य के आधार पर जब तहकीकात शुरू हुई तब यह पता चला कि होटल के पुराने स्टाफ ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी को अनुसंधान के लिए सागर (मध्य प्रदेश) भेजा गया. सागर जिला के स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्राथमिकी अभियुक्त आकाश धानक (पिता संतोष उर्फ रघु धानक, ग्राम-मछरिआई, संत कबीर वार्ड नं0-37, गुड्डा, पार्षद घर के पीछे थाना-मोतीनगर, जिला-सागर (मध्य प्रदेश)) को उसके घर से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गए रुपये में से कुल 14,31,120 कैश और जेवरात को बरामद किया गया. इस कांड का उद्भेदन 48 घंटे के अंदर किया गया है. इसके साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी और चोरी हुए नकद, जेवरात की बरामदगी हो पायी है. अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश से रामगढ़ लाया गया है, जिसे जेल में भेज दिया गया है.

क्या था मामला

गुरुवार 29 नववंबर को होटल वेव्स के मालिक संजीव चड्ढा अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए रांची गये थे. इसी का फायदा उठाकर इसी होटल के पुराने स्टाफ ने होटल के ऊपरी तल्ले में उनके आवास में छत के रास्ते घर में घुसकर घर का दरवाजा, अलमारी, वॉल लॉकर तोड़कर नकद सहित जेवरात की चोरी करके फरार हो गया. 30 नवंबर को रामगढ़ थाना अंतर्गत द वेब्स रेस्टुरेंट, शिवाजी रोड, रामगढ़ के मालिक संजीव कुमार चड्डा जब पूरे परिवार के साथ घर पहुंचे तो देखा कि घर का अलमीरा तोड कर नकद करीब 20 लाख रुपया एवं सोने, चांदी, हीरे के जेवारात की चोरी हो चुकी है. इसके बाद पूरे मामले को लेकर रामगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें- रांची में बंद घर में चोरी, चोरों ने जेवर और कैश पर किया हाथ साफ, जाते-जाते घर का सामान किया बर्बाद

इसे भी पढ़ें- पलामू में जेवर कारोबारी के घर भीषण डकैती, 20 लाख के जेवर समेत 2.5 लाख नकद उड़ा ले गए चोर

इसे भी पढ़ें- 4 जिलों का वांटेड अपराधी गिरफ्तार, 31 कांडों का है अभियुक्त, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.