चतराः जिला की सदर पुलिस ने पाराडीह-बधार रोड से 8 लाख रुपये मूल्य के गांजा के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजा का वजन 80 किलो बताया जा रहा है. साथ ही एक वाहन (BR 02BL 8691), चार बाइक व आठ प्लास्टिक का टब जब्त किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार तस्करों में बिहार के गया जिला इमामगंज थाना क्षेत्र के साहपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार तिवारी (पिता मनोज तिवारी), गया जिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएन कॉलोनी निवासी बब्लू कुमार (पिता जर्नादन प्रसाद), मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिला केसला थाना क्षेत्र के मरायपुर निवासी संजू उइके (पिता राजू उइके) और खंडवा जिला मुंडा थाना क्षेत्र के गोराना निवासी रमेश टाकिया (पिता चेतराम टाकिया) शामिल हैं. ये सभी ओडिशा से गांजा लेकर बिहार की ओर जा रहे थे.
सोमवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी थाना प्रभारी विपिन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि पाराडीह-बधार रोड से गांजा लेकर जा रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर चार लोगों को गांजा के साथ पकड़ा.
उनके वाहन की तलाशी के दौरान 80 पैकेट में बंद गांजा जब्त किया गया. वहीं इस कार्रवाई में दो तस्कर मौके से भाग गये. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया. वहीं वाहन, बाइक को जब्त कर उनके मालिक व फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस छापामारी टीम में एसडीपीओ संदीप सुमन, थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनुरंजन कुजूर व कई जिला बल के जवान शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- ब्राउन शुगर तस्करी की सूचना पर यात्री बसों की तलाशी, इंटरस्टेट नेटवर्क से जुड़ा तार - brown sugar smuggling in Palamu
इसे भी पढ़ें- महिला जवानों ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत गांजा तस्कर को दबोचा, ऐसे की जाती है संदिग्ध की पहचान - Ganja smuggler in Ranchi
इसे भी पढ़ें- Live Raid: घर के तहखाने से मिला ब्राउन शुगर और गांजा, पैडलर की निकाली परेड - Drugs smuggling