कोरिया : चरचा ईस्ट खदान में एसईसीएल गार्ड पर हमला कर तांबे का तार, लोहे का एंगल और दूसरी कीमती सामानों को चोरी की गई थी.इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात चोरों को गिरफ्तार किया है.इन चोरों में तीन नाबालिग भी हैं. आरोपियों ने चालू लाइन के तार को हथियारों से काट दिया था. इस दौरान जब एसईसीएल के गार्ड ने चोरों को रोकने की कोशिश की तो उन पर पथराव किया गया.
कब हुई थी चोरी :दो अप्रैल की रात हथियारों से लैस चोर चरचा ईस्ट खदान के स्टोर एरिया में घुस गए थे. इस दौरान एसईसीएल के गार्ड राजकुमार ने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा.इस दौरान गार्ड ने अपने साथियों के साथ चोरों को रोकने की कोशिश की.लेकिन सभी ने उन पर पत्थर फेंकना शुरु कर दिया. सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करते हुए चालू लाइन के तार काट दिया और लोहे के चैनल को धारदार हथियार से काटकर चोरी कर ले गए.आरोपियों के पथराव से एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों के सिर, पैर और सीने में चोट आई है. इस मामले की रिपोर्ट तीन अप्रैल को चरचा थाने में दर्ज कराई गई. हथियार जब्त करने के साथ ही थाना चरचा में अपराध धारा 458, 380, 332, 186, 353, 120 बी भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.