झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शटर काटकर मोबाइल दुकान से 30 लाख रुपये की चोरी, सबसे ज्यादा आईफोन लेकर भागे चोर - Theft in Ranchi - THEFT IN RANCHI

Theft in Ranchi. रांची के धुर्वा इलाके में दुकान का शटर काटकर मोबाइल दुकान से 30 लाख की चोरी कर ली गई. चोरों ने सबसे ज्यादा आईफोन चोरी किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Theft in Ranchi
मोबाइल दुकान के बाहर की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 10:49 AM IST

रांची : राजधानी के धुर्वा इलाके में चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने गैस कटर से मोबाइल शॉप का शटर काट दिया और 25 लाख रुपये के मोबाइल फोन और 5 लाख रुपये नकद ले गए.

शनिवार देर रात की घटना

चोरी का पूरा मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित खुशी टेलीकॉम का है. शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने जगन्नाथपुर के सेक्टर 2 मार्केट स्थित खुशी टेलीकॉम मोबाइल दुकान में गैस कटर से दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. मोबाइल दुकान के मालिक को चोरी की जानकारी रविवार की सुबह हुई, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी जगन्नाथपुर पुलिस को दी.

चोर आईफोन समेत लाखों के मोबाइल ले गए साथ

खुशी टेलीकॉम के मालिक प्रमोद ने बताया कि चोरों ने सबसे ज्यादा आईफोन चुराए हैं. चोर दुकान में रखे सभी आईफोन अपने साथ ले गए हैं, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है. प्रमोद ने बताया कि कैश काउंटर पर 5.50 लाख रुपये रखे थे, जिसे चोर अपने साथ ले गये.

पर्दा टांगकर चोरों ने शटर काटा

चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी देखने से पता चलता है कि चोरी की पूरी घटना को दो चोरों ने मिलकर अंजाम दिया है. सबसे पहले चोरों ने दुकान के बाहर काला पर्दा लटका दिया, ताकि लोगों का ध्यान दुकान की ओर न जाए.

पर्दा लगाने के बाद मोबाइल शॉप के शटर को गैस कटर से काटा गया, इसके बाद चोरों ने अंदर लगे शीशे के गेट को तोड़ दिया और चोर सबसे पहले उस जगह पहुंचे जहां आईफोन रखे हुए थे. इसके बाद बैग में सभी आईफोन रख सभी ले गए. चोरी के बाद दोनों चोर बड़े आराम से फरार हो गये. चोरी रात दो बजे की गयी.

बाहरी गिरोह पर शक

मामले की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी में कैद चोरों की तस्वीर अपने साथ ले गये. सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद ने बताया कि दुकान से अधिकतर आईफोन चोरी हो गये हैं. मामले में दुकानदार की ओर से लिखित शिकायत दी गयी है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

यह भी पढ़ें:एसी चोरी करने आए चोर की लोगों ने खंभे से बांधकर की पिटाई, सूचना मिलने पर पुलिस ले गई अपने साथ - Thief beaten in Ramgarh

यह भी पढ़ें:धनबाद में 12 बाइक के साथ शख्स गिरफ्तार, सूदखोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज - Man Arrested With Bikes In Dhanbad

यह भी पढ़ें:चोरों ने तीन बंद घरों को बनाया निशाना, 17 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर हुए फरार - Theft in Dhanbad

ABOUT THE AUTHOR

...view details