श्रीगंगानगर : जिले में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बदमाशों को पुलिस का भी कोई डर नहीं रह गया है. फायरिंग, लूट और चोरी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. हद तब हो गई जब बदमाशों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर में ही घुसने की कोशिश की. यह घटना सदर थाना क्षेत्र की कादम्बरी कॉलोनी में 12 सितंबर की रात की है, जब हथियारों से लैस बदमाश पुलिस इंस्पेक्टर विजय मीणा के घर लूट के इरादे से आए थे.
रात के वक्त की घटना :सीओ सिटी बी आदित्य ने बताया कि सीआई विजय मीणा ने सदर थाना में शनिवार को मामला दर्ज कर बताया है कि घटना रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच की है. विजय मीणा अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तभी अचानक बाहर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजे नहीं खुले. बदमाशों ने हर दरवाजे के बाहर गमले, वाशिंग मशीन आदि लगाकर उन्हें बंद कर दिया था. किसी तरह उन्होंने एक दरवाजा खोला और बदमाशों को देखकर शोर मचाया तो बदमाश भाग गए. विजय मीणा के अनुसार बदमाशों के पास हथियार भी थे.