खेतड़ी/झुंझुनू: खेतड़ी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से दुकानों पर चाइनीज मांझा बेखौफ बेचा जा रहा है. सोमवार दोपहर को चाइनीज मांझे की वजह से चिकित्सा विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया. चाइनीज मांझे से कर्मचारी की गर्दन कट गई, जिससे कर्मचारी को 14 टांके लगाने पड़े.
खेतड़ी बीसीएमओ आफिस में कार्यरत फार्मासिस्ट अशोक कुमार (35) पुत्र मनोहर लाल ने बताया कि वह दोपहर करीब 2 बजे अपने घर से बाइक पर झोझू धाम स्थित गौशाला की ओर जा रहा था. जब वह घर से निकलने के बाद सिंघाना खेतड़ी सड़क पर धोबी घाट के पास पंहुचा, तो अचानक उसकी गर्दन में कुछ उलझ गया और खून बहने लगा. इस दौरान उसने आसपास के लोगों को आवाज दी, तो उन्होंने घायल को खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया.
अस्पताल में घायल अशोक कुमार के गले की जांच की, तो पता चला की उसकी गर्दन का कुछ हिस्सा चाइनीज मांझे की धार से कट गया. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने घायल अशोक कुमार के गले में टांके लगाकर उसका उपचार किया. डॉ जसविंदर चौधरी ने बताया कि चाइनीज मांझे की धार इतनी तेज होती है कि शरीर के सम्पर्क में आने के साथ त्वचा कट जाती है. घायल अशोक कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ है, जिसके चलते 4 टांके गले के भीतर तथा 10 टांके बाहर की ओर लगाए गए हैं. अभी उनका उपचार किया जा रहा है, उनकी हालत में सुधार भी है.