ETV Bharat / state

खेतड़ी: घर से गौशाला जा रहे युवक की गर्दन में उलझा चाइनीज मांझा, लगाने पड़े 14 टांके - YOUTH INJURED DUE TO CHINESE THREAD

खेतड़ी में घर से गौशाला जा रहे एक युवक की गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया. इलाज के दौरान उसे 14 टांके लगाने पड़े.

Youth injured due to Chinese thread
युवक की गर्दन में उलझा चाइनीज मांझा (ETV Bharat Khetri)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 5:37 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनू: खेतड़ी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से दुकानों पर चाइनीज मांझा बेखौफ बेचा जा रहा है. सोमवार दोपहर को चाइनीज मांझे की वजह से चिकित्सा विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया. चाइनीज मांझे से कर्मचारी की गर्दन कट गई, जिससे कर्मचारी को 14 टांके लगाने पड़े.

खेतड़ी बीसीएमओ आफिस में कार्यरत फार्मासिस्ट अशोक कुमार (35) पुत्र मनोहर लाल ने बताया कि वह दोपहर करीब 2 बजे अपने घर से बाइक पर झोझू धाम स्थित गौशाला की ओर जा रहा था. जब वह घर से निकलने के बाद सिंघाना खेतड़ी सड़क पर धोबी घाट के पास पंहुचा, तो अचानक उसकी गर्दन में कुछ उलझ गया और खून बहने लगा. इस दौरान उसने आसपास के लोगों को आवाज दी, तो उन्होंने घायल को खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया.

पढ़ें: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जख्मी हुआ मासूम, गले में आए 20 टांके - Chinese Manjha - CHINESE MANJHA

अस्पताल में घायल अशोक कुमार के गले की जांच की, तो पता चला की उसकी गर्दन का कुछ हिस्सा चाइनीज मांझे की धार से कट गया. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने घायल अशोक कुमार के गले में टांके लगाकर उसका उपचार किया. डॉ जसविंदर चौधरी ने बताया कि चाइनीज मांझे की धार इतनी तेज होती है कि शरीर के सम्पर्क में आने के साथ त्वचा कट जाती है. घायल अशोक कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ है, जिसके चलते 4 टांके गले के भीतर तथा 10 टांके बाहर की ओर लगाए गए हैं. अभी उनका उपचार किया जा रहा है, उनकी हालत में सुधार भी है.

खेतड़ी/झुंझुनू: खेतड़ी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से दुकानों पर चाइनीज मांझा बेखौफ बेचा जा रहा है. सोमवार दोपहर को चाइनीज मांझे की वजह से चिकित्सा विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया. चाइनीज मांझे से कर्मचारी की गर्दन कट गई, जिससे कर्मचारी को 14 टांके लगाने पड़े.

खेतड़ी बीसीएमओ आफिस में कार्यरत फार्मासिस्ट अशोक कुमार (35) पुत्र मनोहर लाल ने बताया कि वह दोपहर करीब 2 बजे अपने घर से बाइक पर झोझू धाम स्थित गौशाला की ओर जा रहा था. जब वह घर से निकलने के बाद सिंघाना खेतड़ी सड़क पर धोबी घाट के पास पंहुचा, तो अचानक उसकी गर्दन में कुछ उलझ गया और खून बहने लगा. इस दौरान उसने आसपास के लोगों को आवाज दी, तो उन्होंने घायल को खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया.

पढ़ें: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जख्मी हुआ मासूम, गले में आए 20 टांके - Chinese Manjha - CHINESE MANJHA

अस्पताल में घायल अशोक कुमार के गले की जांच की, तो पता चला की उसकी गर्दन का कुछ हिस्सा चाइनीज मांझे की धार से कट गया. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने घायल अशोक कुमार के गले में टांके लगाकर उसका उपचार किया. डॉ जसविंदर चौधरी ने बताया कि चाइनीज मांझे की धार इतनी तेज होती है कि शरीर के सम्पर्क में आने के साथ त्वचा कट जाती है. घायल अशोक कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ है, जिसके चलते 4 टांके गले के भीतर तथा 10 टांके बाहर की ओर लगाए गए हैं. अभी उनका उपचार किया जा रहा है, उनकी हालत में सुधार भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.