भरतपुर:डीग जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव सूरोता में शनिवार को एक युवक ने अपनी ममेरी बहन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. युवती की गर्दन पर गहरा घाव हुआ है. युवती को गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह दीपावली की मिठाई देने के बहाने से घर में घुसा था. हमले के दौरान युवती की मां और बहन ने घर की छत से कूदकर जान बचाई. युवती को घायल कर आरोपी घर से भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा. इससे आरोपी घायल हो गया. उसे भी आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांव सूरोता निवासी घायल पूजा ने बताया कि ओंडेल निवासी धर्मवीर पुत्र बृजेंद्र उसकी बुआ का लड़का है. शनिवार को धर्मवीर गांव सूरोता स्थित पूजा के घर पहुंचा. घर पर पूजा, उसकी बड़ी बहन रूबी और मां मौजूद थीं. धर्मवीर ने सभी से कहा कि मैं दीपावली की मिठाई खिलाने आया हूं. इतना कहकर उसने मिठाई के डिब्बे से धारदार हथियार (गड़सा) निकालकर रूबी पर हमला कर दिया. हमले में उसकी गर्दन और हाथ पर गहरा जख्म हो गया.
अस्पताल में भर्ती घायल युवती पूजा (Video Etv Bharat Bharatpur) पढ़ें: देवर ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया वार, हुई मौत
इस दौरान आरोपी ने पूजा और उसकी मां पर भी हमला किया, लेकिन दोनों ने घर की छत से कूदकर जान बचाई. हमला करने के बाद आरोपी मौके से भागने लगा. इस बीच महिला और उनकी बेटियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. भागते हुए आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी.
कुम्हेर थाने के उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची. वहां ग्रामीणों ने आरोपी धर्मवीर को पकड़ रखा था. वह घायल अवस्था में था, जिसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही घायल रूबी और उसकी बहन को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. रूबी की हालत गंभीर बनी हुई है.
लेन-देन का विवाद था: घायल पूजा ने बताया कि पिता ने आरोपी धर्मवीर को 10 लाख रुपए उधार दिए थे, लेकिन जब उधार पैसे वापस मांगे तो उसने उल्टे पूजा के परिवार पर ही 18 लाख रुपए उधार होने का आरोप लगा दिया. साथ ही आत्महत्या करने की धमकी भी दी. पूजा ने बताया कि इस सदमे में एक माह पहले ही पूजा के पिता की मौत हो गई.