राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड में केन्द्रीय मंत्री ने किया शहीद की प्रतिमा का अनावरण - Union Minister unveiled the statue - UNION MINISTER UNVEILED THE STATUE

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बुधवार को बहरोड़ जिले के मांढण गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की.

UNION MINISTER UNVEILED THE STATUE
बहरोड़ में केन्द्रीय मंत्री ने किया शहीद की प्रतिमा का अनावरण (Photo ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 6:12 PM IST

बहरोडःअलवर के सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव बुधवार को बहरोड़ के मांढण क्षेत्र के गांव नांगल मेहता पहुंचे. यहां उन्होंने सीआरपीएफ के शहीद रवींद्र कुमार यादव की प्रतिमा का अनावरण किया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश हमारे जवानों की शहादत के कारण सुरक्षित है. यहां के जवानों ने देश की रक्षा करते हुए शहादत दी है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को बजट भी आया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नौजवानों के लिए स्किल,रोजगार और देश की महिलाओं के लिए एक परिवर्तनशील बजट लाया गया है. इसका सभी को लाभ मिलेगा.

पढ़ें: अलवर में महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी का किया घेराव, रखी ये मांग

ग्राम पंचायत कान्हावास के सरपंच अजीत यादव के मांग पत्र पर केंद्रीय मंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों की ओर इशारा कर कहा कि वे इन मांगों को पूरा करेंगे. केन्द्रीय मंत्री ने कहा गांव में कोई ऐसी जगह देखें. उन्होंने कहा कि यहां ई-डिजिटल लाइब्रेरी शहीद के नाम से बनाई जाए. इसका प्रस्ताव दो, मैं उसे पूरा करुंगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने की. बाजोर ने कहा कि शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता, भाजपा सरकार में शहीदों के घर-घर जाकर वीरांगनाओं का सम्मान किया गया. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

2023 में शहीद हुए थे रविंद्र:सीआरपीएफ के हेड कांन्स्टेबल रविंद्र यादव कश्मीर में तैनात रहते हुए रेल की पटरी पर हादसे में 24 जुलाई 2023 को शहीद हो गए थे. शहीद रविंद्र कुमार यादव के छोटे भाई जगदेव ने बताया कि वे 96 बटालियन श्रीनगर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details