जयपुर:प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने मंगलवार को जयपुर में कलेक्ट्रेट और संभागीय आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. टीम के अचानक पहुंचने के बाद कलेक्ट्रेट में अफरा तफरी मच गई. कर्मचारी दौड़ते हुए कार्यालय पहुंचे. निरीक्षण में 50 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित मिले.
प्रशासनिक सुधार विभाग की सचिव उर्मिला राजोरिया के नेतृत्व में टीम सुबह 9:35 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय और जयपुर जिला कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करने पहुंची. टीम ने दोनों ही जगह से रजिस्टर जब्त किए. जिला कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम के आने की सूचना मिलने पर कर्मचारी भागते दौड़ते हुए अपने कार्यालय में पहुंचे.
पढ़ें: अवकाश के दिन प्रशासनिक अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, DM डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने की जनसुनवाई
टीम ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट, संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला परिषद, रसद विभाग, एसडीएम ऑफिस सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. टीम ने उपस्थिति के साथ ही कार्यालयों का भौतिक निरीक्षण किया. कार्यालयों में सफाई के साथ फाइलों को भी देखा. निरीक्षण में सामने आया कि 50 प्रतिशत अधिकारी और कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे. टीम ने कुल 28 उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए. 50 फीसदी राजपत्रित अधिकारी और 52 फीसदी अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिले. 74 में से 34 राजपत्रित अधिकारी और 359 में से 189 अराजपत्रित कर्मचारी अनुपस्थित मिले.
प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार की. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम विनीता सिंह भी टीम के साथ थी. टीम में सूर्य बहादुर, रमेश चन्द्र परेवा, चैनाराम, मनोहर शामिल थे.